27 फ़रवरी 2022

सरपंच की दोहरी नीति से आश्रित ग्राम जोगीडीपा के ग्रामीणजन परेशान ग्राम पंचायत भडोरा का मामला ।


 सरपंच की दोहरी नीति से ग्रामीणजन परेशान ग्राम पंचायत भडोरा का मामला ।




एक श्मशान घाट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ग्रामीणों के घर बने हुए बाड़ियों पर बना रहे रोड, तो दूसरी श्मशान घाट भूमि को जिसे ग्राम कोटवार मोचनदास महंत ने किया उसे सरपंच क्यों बचा रहें हैं,सोचनीय विषय है ।





मालखरौदा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा में एक ऐसा सड़क बनाया जा रहा है जिसे देखकर आप भी सोंच में पड़ सकते हैं पंचायत द्वारा जोगीडीपा के मुक्ति धाम को बेजाकब्जाधारियों से बचाने के उद्देश्य से रोजगार गारंटी योजना के तहत रोड मिट्टी कार्य करने की शुरुआत आज दिनांक 27/ 02/2022 दिन रविवार को प्रारम्भ किये गए हैं जिसमें कई घरों के कब्जा किये गए ग्रामीणों के कोला बारी भी इस रोड में जा रहें हैं, पहले तो इस रोड का विरोध भी किए गए कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच द्वारा मनमानी ढंग से यह सड़क निर्माण किया जा रहा है जबकि इस रोड की जरूरत ही नही है थी फिर भी सरपंच ने हमारे जमीन को हटाने के उद्देश्य से यह रोड बनाया जा रहा है,जबकि यह श्मशान भूमि हमारे घर के पीछे हैं,और अब तक पंचायत ने कोई मुक्ति धाम नही बनवाए हैं फिर भी सरपंच द्वारा मुक्तिधाम की सुरक्षा के नाम पर ग्रामीणों के बने बनाये मकान से लगे कोला बाड़ी को हटाने के लिए यह सड़क मिट्टी कार्य करने जा रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि ठीक है श्मशान भूमि की सुरक्षा के लिए बनाने वाले सड़क बन जाये पर इस श्मशान भूमि की तरह एक और श्मशान भूमि है जिसे ग्राम जोगीडीपा के शासकीय कोटवार मोचनदास महंत ने बेजाकब्जा कर लिया है उसको भी ग्राम सरपंच हटाये मोचनदास के कब्जे को भी हटाकर श्मशान घाट भूमि को कब्जा मुक्त करवाये यदि सरपंच सच में सही काम करते हैं तो न की एक श्मशान घाट भूमि को मुक्त करवाने के लिए रोजगार गारंटी काम करवा रहा है तो दूसरा शमशान घाट भूमि को क्यों कब्जा मुक्त नही करवा रहा सरपंच,ऐसी दोहरी नीति सरपंच की ठीक नही है जो एक को माँ का और दूसरे को मौसी वाली कहावत चरितार्थ होता है।

वही इस गारंटी कार्य शुरुआत कर तो दी गई है पर कोई साइन बोर्ड नही बनाये गए है जो कितने रूपये की लागत से बनाये जा रहे हैं।


↪️ वर्जन ↩️

भूपराम मनहर

पीड़ित ग्रामीण,जोगीडीपा।


हमारे पंचायत के सरपंच द्वारा दोहरी नीति अपनाई जा रही है, सरपंच द्वारा हम गरीब परिवार के लोगो पर अपने सरपंची पावर का गलत उपयोग करते हुए जबरजस्ती बल पूर्वक काम किया जा रहा है जबकि इसी ग्राम में  दूसरा श्मशान घाट भूमि है जिसे ग्राम कोटवार ने कब्जा करके रखा है उसे भी सरपंच द्वारा हटाये जो उत्तर दिशा की ओर है जो पिरदा रोड तरफ से आने पर दाएं हाथ की ओर में श्मशान घाट स्थित है उस पर भी सड़क मार्ग बनाये और सुरक्षा व्यवस्था की जाये दोनों मुक्तिधाम में और मुक्तिधाम अब तक नही बने है किसी श्मशान भूमि में उसे भी बनवाये,अन्यथा हम लोग उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करेंगे।


Share This

0 comments: