अवैध रूप से सैकड़ो ट्रिप राखड़ डंप कराने वालों के ऊपर अभी तक नही हुई है कार्यवाही।
सरपंच सचिवो के मिलीभगत से गिराया जाता रहा है गांव में अवैध रूप से राखड़।
मालखरौदा- जिले के मालखरौदा विकासखंड के कई ग्राम जैसे चरौदी , सारसकेला , चंदेलाडीह , सुकलीपाली , सुलौनी , पोता , कटारी , , कलमी , चरौदा , बंजारी के मेन रोड़ , भद्रीचौक हाईस्कूल के पास , तौलीपाली , कर्रापाली सहित , विकास खंड डभरा के कई ग्रामों में ग्राम पंचायतों से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के ग्रामों के सड़क किनारे एवं आस - पास अव्यवस्थित ढंग से कंपनियों द्वारा राखड़ डंप कर दिया गया है । उपरोक्त संबंध में अपनी संवेदनशीलता से क्षेत्रिय अधिकारी , छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा कार्रवाई करते हुए आर . के . एम . पावर जेन प्राइवेट लिमिटेड उच्चपिंडा को दोषी पाकर 89 लाख 40 हजार जुर्माना लगाया गया है । निर्धारित तिथि तक राशि जमा नहीं किये जाने पर उक्त उद्योग के विरूद्ध जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974 , वायु प्रदुषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1981 के तहत बिजली काटने और उत्पादन बंद किये जाने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है । वही विगत दिनों ग्राम महुवा के गोठान में मनमाने ढंग से फलाईएस को डंप किये जाने पर शांति जी . डी . इस्पात एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड को भी 27 लाख 90 हजार का जुर्माना क्षेत्रिय अधिकारी , छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा लगाया गया है ।
ग्राम पंचायत कलमी में सरपंच सचिव द्वारा गिरवाया जिसके ऊपर अभी तक नही हुई है कार्यवाही।
मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कलमी में गौठान के पास इन दिनों सैकड़ो ट्रिप अवैध रूप से राखड़ डंप करके रखा गया है , इस संबंध में जब हमारे समाचार पत्र के प्रतिनिधि द्वारा ग्राम कलमी के सरपंच जगदीश प्रसाद सिदार से कॉल ले माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा राखड़ डंप करने के लिए एन. ओ. सी. दे दिया गया है।वही जब इस संबंध में उच्च अधिकारियों से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत को एन. ओ. सी देने की कोई अधिकार नहीं है तो सोचनी वाली बात है कि सरपंच द्वारा कैसे में कहा गया कि उनके द्वारा एन. ओ. सी. दे दिया गया है।जिसकी अभी तक सरपंच ऊपर कार्यवाही नही हुई है
सरपंच- सचिव और राखड़ डंप करने वालो के द्वारा ग्रामीणों के जान से किया जा रहा है खिलवाड़।
इस संबंध में ग्राम पंचायत कलमी के ग्रामीणों से जानकारी चाही तो नाम न प्रकाशित करने के शर्त में बताया कि उपरोक्त कंपनियों के कृत्य से लोगों के स्वास्थ्य पर काफी गहरा प्रभाव पड़ रहा है कई लोग श्वास एवं फेफड़े भी बीमारी से ग्रसित हो रहें है तथा सड़कों पर बिखरे राखड़ , वाहनों के चलने से धूल का गुबार बनके उड़ रहा है , जिससे आँखों को काफी प्रभाव पड़ रहा है जिसके कारण वाहन चलाना भी काफी मुश्किल हो रहा है ।इस तरह के कृत्य में सरपंच सचिव का साथ देना काफी निंदनीय है, यदि सरपंच सचिव इस मामले मे दोषी है तो उनपर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए।
उच्च अधिकारियों को कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट - तहसीलदार मालखरौदा।
वही इस संबंध में हमारे प्रतिनिधि द्वारा मालखरौदा तहसील के तहसीलदार संजय मिंज से बात किया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में हमारे द्वारा पटवारी को उस जगह में भेजा गया था तथा इस संबंध में हमारे द्वारा रिपोर्ट तैयार कर लिया गया है और एस डी एम कार्यलय को प्रेषित कर दिया है जल्द ही कार्यवाही हो सकती है।
↪️ वर्जन ↩️
रैना जमील ( एस डी एम सक्ति)
मालखरौदा क्षेत्र से इन दिनों अवैध राखड़ डंपिंग करने का मामला सामने आ रहा है यदि इस मामले में तहसील कार्यालय से हमारे अनुविभाग को रिपोर्ट भेज दिया गया है तो हमारे द्वारा तुरंत ही रिपोर्ट को पर्यावरण विभाग और संबधित विभाग को भेज दिया जाएगा, जल्द ही संबंधित दोषियों पर कार्यवाही किया जाएगा ।
0 comments: