10 अप्रैल 2020

ब्रेकिंग न्यूज़

*ग्राम पंचायत कुरदा के आश्रित ग्राम कुरदी में ग्रामसभा की बैठक कोरोना को लेकर,शराब बनाना पूरी तरह बंद, शराब बनाने और पीने वाले को पकड़ने पर 5 हजार रूपये इनाम घोषित*

    मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरदा के आश्रित ग्राम कुरदी में आज दिनांक 10/4/2020 दिन शुक्रवार के सुबह 9 बजे कोटवार को बुलाकर ग्राम बैठक  कि सलाह को लेकर गांव में मुनादी करवा कर ग्राम में आये हुए कोरोना बीमारी के लिए गाँव के उपसरपंच एवं समस्त पंच गढ़ एवं गणमान्य व्यक्तियों की बात विचार हुआ कि गांव में तथा पूरे देश में बीमारी के बढ़ते चरण को देखकर तथा गांव के सुरक्षा के लिए गांव के कुछ लोग शराब बनाकर बिक्री कर रहे थे जिससे बाहर के लोग पीने खाने  के लिए आ रहे थे उसे रोकथाम तथा  शराब बनना पूरे गांव के सलाह से बंद कर रहे हैं ताकि करोना से बचा जा सके पूरे गांव एकजुट होकर राय लिया है कि गांव में कोई व्यक्ति आज तारीख से दारु शराब नहीं बनना है अगर गांव के इस नियम को उल्लंघन या  आपत्ति करने  वाले को गांव की ओर से समाजिक दण्ड 10000 दस हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा तथा नियम तोड़ने वाले को गांव सलाह को नहीं  मानने वाले  व्यक्ति को उनके प्रति कार्रवाई की जाएगी यह निर्णय फैसला गांव के उप सरपंच  समस्त पांच गढ़ एवं गणमान्य व्यक्ति के  सलाह से  सत्य और सही है ग्रामवासी करोना बीमारी से बचने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से शराब बनाने वाले को और पिने वालो को पकड़ने पर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है

Share This

2 टिप्‍पणियां:

  1. ग्राम-कुरदी के पंच राजकुमार खुंटे के द्वारा कोरोना वायरस से बचाने के लिए मास्क बांटा गया।इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।और ग्राम-कुरदी के उपसरपंच एवं पंच गढ़ कोरोना वायरस से बचाने के लिए गांव में एकजुट होकर शराब बंदी का कार्य किए हैं इसके लिए उपसरपंच एवं पंच गढ़ और ग्राम-कुरदी के समस्त ग्राम वासियों को मैं धन्यवाद देता हूं।
    राजेश कुमार खुंंटे (ग्राम-कुरदी)

    जवाब देंहटाएं
  2. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं