ब्रेकिंग न्यूज़
*मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर के के सिदार पर लापरवाही बरतने से नवजात शिशु की मौत का लगा आरोप*
वही डॉक्टर के के सिदार ने परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप,सीसी टीवी फुटेज में धक्का मुक्की का वीडियो देखा जा सकता है,
जिला जांजगीर चाम्पा के अधीनस्थ जनपद पंचायत मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये दिन कुछ न कुछ गड़बड़ झाला होता रहता है, ऐसे ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक ओर डॉक्टर के के सिदार ने जचकी महिला के परिवारों वालो पर मारपीट का आरोप लगाया गया है,तो वही जचकी पेसेंट ने डॉक्टर कृष्णा सिदार पर यह आरोप लगाया गया है कि उसके नवजात शिशु की मृत्यु का कारण डॉक्टर कृष्णा सिदार है ,उनका कहना है कि जचकी पेसेंट गायत्री वेदप्रकाश चन्द्रा का इलाज करने डॉक्टर सिदार के नही आने करने से उसके बच्चे की मौत हुई है,रात्रि दिनांक 7 अप्रेल 2020 को सिर्फ स्टॉप नर्स ही उनके साथ थी डॉक्टर सिदार को बार बार बुलाने पर भी नहीं आए इसी वजह से उसके बच्चे की मौत हुई है जिससे जचकी परिवार ने सुबह 8 अप्रेल को डॉक्टर को इस पर बात किये तो डॉक्टर सिदार ने उल्टा जचकी पेसेंट परिवारों पर पर भड़क गए जिससे डॉक्टर और जचकी पेसेंट के परिवार वालो में झगड़ा हो गया जिसमे सीसी फुटेज में धक्का देते दिखाई दे रहा है तो इस बात को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा के डॉक्टर सहित पूरे स्टाप ने कार्य बन्द करके लाक डाउन पर रैली निकाली गई और उसके बाद तहसीदार को ज्ञापन सौंपा गया है और मालखरौदा थाने में उक्त मरीज के परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है एवं उक्त आरोपी जचकी गायत्री वेदप्रकाश चन्द्रा के परिवार वालो के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है वही वेदप्रकाश चन्द्रा ने भी मालखरौदा थाने में डॉक्टर के के सिदार द्वारा इलाज न करने से उनके नवजात शिशु की मृत्यु होना बताएं गये है तो इस पर जचकी गायत्री चन्द्रा पति वेद चन्द्रा ने डॉक्टर कृष्णा सिदार पर उचित कार्यवाही करके न्याय दिलाने की मांग की गई है,
दिलचप बात यह है कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया गया है, अब देखना यह होगा की इस विषय पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यबाही करती है
मालखरौदा से जिला ब्यूरो रिपोर्टर मोहरसाय लहरे की खास खबर
*मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर के के सिदार पर लापरवाही बरतने से नवजात शिशु की मौत का लगा आरोप*
वही डॉक्टर के के सिदार ने परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप,सीसी टीवी फुटेज में धक्का मुक्की का वीडियो देखा जा सकता है,
जिला जांजगीर चाम्पा के अधीनस्थ जनपद पंचायत मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये दिन कुछ न कुछ गड़बड़ झाला होता रहता है, ऐसे ही एक और मामला सामने आया है जिसमें एक ओर डॉक्टर के के सिदार ने जचकी महिला के परिवारों वालो पर मारपीट का आरोप लगाया गया है,तो वही जचकी पेसेंट ने डॉक्टर कृष्णा सिदार पर यह आरोप लगाया गया है कि उसके नवजात शिशु की मृत्यु का कारण डॉक्टर कृष्णा सिदार है ,उनका कहना है कि जचकी पेसेंट गायत्री वेदप्रकाश चन्द्रा का इलाज करने डॉक्टर सिदार के नही आने करने से उसके बच्चे की मौत हुई है,रात्रि दिनांक 7 अप्रेल 2020 को सिर्फ स्टॉप नर्स ही उनके साथ थी डॉक्टर सिदार को बार बार बुलाने पर भी नहीं आए इसी वजह से उसके बच्चे की मौत हुई है जिससे जचकी परिवार ने सुबह 8 अप्रेल को डॉक्टर को इस पर बात किये तो डॉक्टर सिदार ने उल्टा जचकी पेसेंट परिवारों पर पर भड़क गए जिससे डॉक्टर और जचकी पेसेंट के परिवार वालो में झगड़ा हो गया जिसमे सीसी फुटेज में धक्का देते दिखाई दे रहा है तो इस बात को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा के डॉक्टर सहित पूरे स्टाप ने कार्य बन्द करके लाक डाउन पर रैली निकाली गई और उसके बाद तहसीदार को ज्ञापन सौंपा गया है और मालखरौदा थाने में उक्त मरीज के परिजनों पर रिपोर्ट दर्ज कराया गया है एवं उक्त आरोपी जचकी गायत्री वेदप्रकाश चन्द्रा के परिवार वालो के ऊपर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया है वही वेदप्रकाश चन्द्रा ने भी मालखरौदा थाने में डॉक्टर के के सिदार द्वारा इलाज न करने से उनके नवजात शिशु की मृत्यु होना बताएं गये है तो इस पर जचकी गायत्री चन्द्रा पति वेद चन्द्रा ने डॉक्टर कृष्णा सिदार पर उचित कार्यवाही करके न्याय दिलाने की मांग की गई है,
दिलचप बात यह है कि दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाया गया है, अब देखना यह होगा की इस विषय पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यबाही करती है
मालखरौदा से जिला ब्यूरो रिपोर्टर मोहरसाय लहरे की खास खबर
0 comments: