09 अप्रैल 2020

ब्रेकिंग न्यूज़
*बड़े सीपत में चन्द्रपुर विधायक व् विधायक प्रतिनिधि व् बीडीसी ने बाटें चावल दाल सब्जी*

मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लकेश्वरी देवा लहरे,व् बीडीसी जनप्रतिनिधि एवं ग्राम बड़े सीपत के सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में अत्यधिक गरीब विकलांगता श्रेणीयों को चन्द्रपुर विधायक मा. राम कुमार यादव जी एवं विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत मालखरौदा देवा लहरे जी द्वारा आज दिनांक 9 अप्रेल 2020 को बड़े सीपत में असहाय परिवार को चावल दाल सब्जी ,व् मास्क वितरण किये गए हैं,जब से  देश व् राज्य में कोरोना संकट हुआ है और पूरे देश सहित छग सरकार द्वारा लाक डाउन किये गए हैं तब से चन्द्रपुर विधायक व् उनके विधायक प्रतिनिधि व् जनप्रतिनिधियो के द्वारा आम जनता को बार बार शोसल डिस्टेन बनाये रखने और लाक डाउन का पालन करने के लिए आग्रह किया जा रहा है और जन हितैसी कार्य किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय कार्य है ताकि कोई भी ब्यक्ति इस महामारी बीमारी की चपेट में न आये,इसके लिए आम जनता से अपील की गई है की घर पर ही रहें ,सुरक्षित रहें, जरूरी हो तभी बहार जाएं ओट सोसल डिस्टेन बनाये रखें ।

मालखरौदा से संजू लहरे की रिपोर्ट

Share This

0 comments: