जैजैपुर /
भीम आर्मी के विधानसभा सचिव ने 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाने का किया अपील,घर पर ही मनाये,लाक डाउन का पालन करते हुए
भीम आर्मी जैजैपुर विधानसभा सचिव हेमंत आदिले,ने बहुजन समाज के लोगो और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती शांति और सद्भावना से मनाने की अपील करते हुए कहा कि 14 अप्रेल को बहुजन समाज एवं भीम आर्मी के साथियो द्वारा जन्म दिवस मनाने के लिये भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश के अनुसार सँविधान के प्रतावना पड़ने के साथ दीप प्रज्वलित करें और कैंडल जलाकर बाबा साहब को याद करें,हेमन्त आदिले जी ने भारत में कोरोना वायरस महामारी बीमारी को देखते हुए आम जनताओं से अपील किये हैं कि सोशल डिस्टेंट बनाये रखें और लाक डाउन का पालन करें घर पर रहें, सुरक्षित रहें,
हेमन्त आदिले ने यह भी कहा कि लाक डाउन को निभाते हुए अपने अपने घरों में रहकर भी बाबा साहब के जयंती 14 अप्रेल को मनाएं जाएंगे और उसके बाद यह भी कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर अलर्ट नही है देश को ताली और थाली बजवाने से कोरोना खत्म नही होने वाला है, यह तंज कसे ,इसके लिये सावधानी बरतने की बात कही गई है,और लाक डाउन का पूरा पालन करने को कहा गया है,
सम्पर्क करें
सम्पादक
भुपेन्द्र लहरे
मो.9399836726
BHUMi Express News CG
भीम आर्मी के विधानसभा सचिव ने 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाने का किया अपील,घर पर ही मनाये,लाक डाउन का पालन करते हुए
भीम आर्मी जैजैपुर विधानसभा सचिव हेमंत आदिले,ने बहुजन समाज के लोगो और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं से बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती शांति और सद्भावना से मनाने की अपील करते हुए कहा कि 14 अप्रेल को बहुजन समाज एवं भीम आर्मी के साथियो द्वारा जन्म दिवस मनाने के लिये भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद के दिशा निर्देश के अनुसार सँविधान के प्रतावना पड़ने के साथ दीप प्रज्वलित करें और कैंडल जलाकर बाबा साहब को याद करें,हेमन्त आदिले जी ने भारत में कोरोना वायरस महामारी बीमारी को देखते हुए आम जनताओं से अपील किये हैं कि सोशल डिस्टेंट बनाये रखें और लाक डाउन का पालन करें घर पर रहें, सुरक्षित रहें,
हेमन्त आदिले ने यह भी कहा कि लाक डाउन को निभाते हुए अपने अपने घरों में रहकर भी बाबा साहब के जयंती 14 अप्रेल को मनाएं जाएंगे और उसके बाद यह भी कहा कि देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर अलर्ट नही है देश को ताली और थाली बजवाने से कोरोना खत्म नही होने वाला है, यह तंज कसे ,इसके लिये सावधानी बरतने की बात कही गई है,और लाक डाउन का पूरा पालन करने को कहा गया है,
सम्पर्क करें
सम्पादक
भुपेन्द्र लहरे
मो.9399836726
BHUMi Express News CG
0 comments: