7ब्रेकिंग न्यूज
*राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की पहल से 2 अप्रेल से एम्स में मिलेगी अन्य स्वस्थ्य सेवाएं ,समय सूची और नम्बर जारी*
बड़ी खबर,
रायपुर :-भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय की पहल पर लाकडाउन में अन्य रोगों के मरीजों को भी स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अब एम्स रायपुर में अन्य स्वस्थ्य सुविधाएं देगी,सरोज पाण्डेय ने कोरोना वायरस के अलावा अन्य रोगों के मरीजों और आम लोगो को भी स्वस्थ्य सुधाये देने के लिए आज चर्चा की इसके बाद गुरुवार दो अप्रेल से एम्स रायपुर में टेली ओपीडी की सुविधा शुरू की जा रही है,इसमें हजारो मरीजो को राहत मिलेगी सभी विभागों की समय सूची और टेलीफोन नम्बर भी दिए गए हैं,उन्होंने सभी लोगो को लाक डाउन का पालन करने को कहा और स्वस्थ्य सम्बन्धी इन सुविधाओं का लाभ उठाने का निवेदन किये है,डॉक्टरों की समय सारणी इस तरह से है,
पहली पाली - प्रातः 9:30 से 11 :30 बजे तक
विभाग का मोबाईल नम्बर
जनरल मेडिसिन 7647079632
जनरल सर्जरी 7647079633
गायनीकोलॉजी एवं आब्सट्रेटिक्स
7647079634
ईएनटी 7647079635
दंत रोग 7647079636
दूसरी पाली -प्रातः 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक
विभाग मोबाईल नम्बर
बाल रोग 7647079637
नेत्र रोग 7647079639
हड्डी रोग 7647079640
त्वचा रोग 76470796421
मनोचिकित्सा (प्रातः 09:00 बजे से शाम 05 बजे तक )-9981992903
कोरोना वायरस हेल्प नम्बर (प्रातः 9:30 से दोपहर 1:30 तक)-7647079642,
7647079643
इन सभी नम्बर पर सम्पर्क कर स्वास्थ्य सेवा ले सकते हैं।
0 comments: