ख़ास खबर
*लाक डाउन को निभाते हुए, स्कुली बच्चों के पालको में बांटा गया चावल दाल*
जिला जांजगीर चाम्पा के सक्ति शिक्षण संस्थान के अधीनस्थ विकास खण्ड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम पंचायत भडोरा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय व् प्राथमिक शालाओ में पिरदा संकुल प्रभारी सिदार जी की उपस्थिति में आज दिनांक 03 मार्च 2020 को मध्याह्न भोजन वितरण समिति के अध्यक्ष व् सचिवों सहित प्रधान पाठक भडोरा राम कुमार कुर्मी,लालचंद चौहान, द्वारा स्कूली बच्चों को मध्यान भोजन के रूप में लाक डाउन को ध्यान में रखते हुए बच्चों के घर घर जाकर उनके पलकों को चावल दाल का वितरण किया गया है साथ उनके पलकों को राशन सामग्री दिये गए हैं,और प्रधान पाठको ने सभी बच्चों के माता पिता को लाक डाउन का पालन करने को कहा गया है, एवं अपने बच्चों को घर पर ही रखने की बात कही ताकि कोई भी बच्चा या पालक इस कोरोना जैसे महामारी की चपेट में न आएं यह सन्देश दिए हैं,
जिला ब्यूरो रिपोर्टर मोहरसाय लहरे की ख़ास खबर
0 comments: