01 अप्रैल 2020

*बड़ी खबर*

*बोड़ला हेल्पिंग हेड़ ग्रुप आज बन रहा लोगों के लिए मशीहा जरूरत मंद तक अनाज या उन्हे छोड़ना हो सब जगह हेल्पिंग हैड़ आगे आकर मदद कर रहा*

*कवर्धा बोड़ला में इन दिनों कोरोना वायरस को देखते हुएँ हेल्पिंग हेड़ ग्रुप और बोड़ला प्रशासन मिलकर कई जगह भूखे को भोजन जरूरतमंद को सुविधा दे रहा है कोरोना के कहर में सुरक्षित ढ़ंग से एवं जगह जगह कोरोना से बचाव का मंत्र दिया जा रहा बोड़ला s.d.mसाहब तहसीलदार एंव बोड़ला थाना प्रभारी के दिशा निदेश में हेल्पिंग हैड़ टीम लोगों की कर रही सेवा।हेल्पिंग हैड़ टीम दोस्तो जरुरतमंद के लिए बनाया गया एक ग्रुप है जिससे आज से 5 साल पहले दोस्तो ने मदद करने बनाया था,लेकिंन आज ये हेल्पिंग हेड़ 5 सालों से निरंतर जहाँ जिसे जो जरूरत हो उन तक सुविधा पहुँचा रहा इंसान, पशु,पेड़ ,पौधे प्रकृति साफ सफाई कोरोना के बीच यातायात सुविधा सब के छेत्र में अदूतीय पहल ये ग्रुप कर रहा है।बड़ी से बड़ी समस्या को हेल्पिंग हेड़ अपने दोस्तो के आपसी चँदा एकत्र कर के निपटा देता है ये ग्रुप मीड़िया का सहारा नहीं लेता कई पुनीत कार्य मीड़िया को बताएँ बिना ही कर देता है,आज भी मना किया गया था मुझे लेकिंन आज के हालात में छापे बिना नहीं रह सकता मैं स्वंय बड़े भाईओं से जूड़ा हुआ हुँ और चाहता हुँ लोग इससे जागरूक होवे।हेल्पिंग हेड़ ग्रुप में प्रेस,पुलिस स्वास्थ विभाग, विधुत विभाग प्रशासन कर्मचारी व्यापारी वर्ग के भी साथी जूड़े है,जो समय समय पर अपनी सेवा देने जरूरत मंद तक पहुँच जाते है4 दोस्तो से मिलकर बनी हेल्पिंग हेड़ टीम आज बड़ी समाज सेवी संस्था बन गयी है।बोड़ला थाना प्रभारी मा.सोनी सर जी व सुनील केशरवानी,सागर श्रीवास्तव,उमा शंकर केशरवानी ,मुकेश,निकेश केशरवानी द्वारा कल रात में भी कुछ भूखे लोगों को रात 2 बजे आपस में चँदा कर के भोजन के रूप में बिसकूट,नमकीन पानी की बोरी ,मास्क की व्यवस्था हेल्पिंग हेड़ के टीम द्वारा किया गया।*

*कबीरधाम से भूमिएक्स प्रेस न्यूज रिपोटंर जलेश ध्रुवे के खास खबर*

Share This

0 comments: