24 मार्च 2020

*ब्रेकिंग न्यूज*

*कामाड़बरी में कोरोना वायरस को देखते हुएँ पंचायत द्वारा साबून वितरण किया गया*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

*कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के ग्राम पंचायत कामाड़बरी में  कोरोना वायरस को देखते हुएँ। पंचायत के जनप्रतिनिधि द्वारा गाँव के प्रत्येक घर में लाईट बार साबून वितरण किया गया व साबून से समय,समय पर हाथ धोने की बात कही गई और घर से बाहर नहीं निकलने की अपील किया गया,आवश्यक काम आने पर घर के एक सदस्य ही बाहर निकले और सुरक्षित रहे। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सहेतरीन भंवरसिंह ध्रुवे, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कुमारी कांशीराम उईके,उपसरपंच रामजी ध्रुवे,मीड़िया के साथी जलेश ध्रुवे नारायण ध्रुवे,शंकर साहु,फूलचंद साहु, सौवतरिहा ध्रुवे मौजूद रहे।*

BHUMi Express News cg
*कबीरधाम से जिला रिपोटंर जलेश ध्रुवे के खास खबर*

Share This

0 comments: