![]() |
*जनता कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
*कवर्धा जनता कांग्रेस जिला शहर अध्यक्ष कवर्धा मा. सुनील केशरवानी ने कोरोना वायरस को लेकर नगर पंचायत बोड़ला में दवाई एंव सुविधा उपलब्ध नहीं करने के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी रा,बोड़ला को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा*
*सुनील केशरवानी ने बताया कि विश्वव्यापी बीमारी कोरोना वायरस से पूरा विश्व डरा हुआ है,लेकिंन आज दिनाँक तक नगर पंचायत के अधिकारी ,कर्मचारी का आँख भी नही खूला है।जिसके कारण से नगर पंचायत बोड़ला क्षेत्रातर्गता कोरोना वायरस के रोकथाम एंव नियंत्रण किये जाने हेतु ना तो कोई जनजागरूकता फैलाई जा रही और ना बीमारियों को फैलने से रोकने हेतु आज दिनाँक तक किटनाशको का छिड़काव नही किया गया है।इससे साफ जाहिर होता है नगर पंचायत के कर्मचारी, अधिकारी उक्त बीमारी की गंभीरता को अन्देखी किया जा रहा है। व बोड़ला कई राज्यो महाराष्ट,मध्यप्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है लेकिंन सुरक्षाव्यवस्था हेतु कोई व्यवस्था नही किया गया है उयुक्त बीमारी के संबंध में अधिकारी ,कर्मचारी को गंभीर बीमारी की रोकथाम हेतु तत्काल माँग किया गया है।*
*कबीरधाम छ.ग से भूमिएक्स प्रेस न्यूज से रिपोर्टर जलेश ध्रुवे की खास खबर*
Categories:
News
0 comments: