10 मार्च 2022

जिले के सभी आधार ऑपरेटर को यू आई डी ए आई आर ओ हैदराबाद के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।


 जिले के सभी आधार ऑपरेटर को  यू आई डी ए आई आर ओ हैदराबाद के द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।




      जांजगीर चांपा,10 मार्च,2022/ जिले के सभी आधार ऑपरेटर्स के लिए आज कलेक्टर  कार्यालय सभाकक्ष में आधार प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन जिला ई गवर्नन्स विभाग द्वार गया। प्रशिक्षण के माध्यम से जिले में आधार ऑपरेटर के द्वारा दस्तावेजों में किए जाने वाले गलती को कम करने के मकसद से यू आई डी ए आई हैदराबाद की टीम  द्वारा  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिले के 180 से अधिक ऑपरेटर्स इस प्रशिक्षण में शामिल हुए।  प्रशिक्षण में यू आई डी एआई  हैदराबाद से श्री अनित कुमार तिवारी, श्री सौरभ रामटेके, संयुक्त कलेक्टर डॉ.ज्योति पटेल और ई जिला प्रबंधक श्री सुनील कुमार साहू सहित ज़िले के ऑपरेटर उपस्थित थे।


Share This

0 comments: