10 मार्च 2022

मासूम आयुष की पता बताने वाले को छोटे सीपत सरपंच द्वारा पुरुस्कार की घोषणा।


 मासूम आयुष की पता बताने वाले को छोटे सीपत सरपंच द्वारा पुरुस्कार की घोषणा।




मालखरौदा/ जांजगीर

लापता मासूम आयुष साहू का पता बताने वाले को ग्राम पंचायत छोटे सीपत सरपंच श्रीमती पुष्पा शेखर गबेल द्वारा पांच हजार इनाम देने की घोषणा किया गया है।

ग्राम बड़े सीपत में 8 मार्च को दोपहर 2 बजे किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अक्षय साहू के 2 वर्षीय पुत्र आयुष साहू को उठाकर ले गए है जिसका अभी तक कुछ पता नही चला है।

मासूम आयुष के पता बताने वाले को छोटे सीपत सरपंच द्वारा पांच हजार रुपये नगद ईनाम दिया जावेगा।

सरपंच मोबाईल नम्बर 9301644141


Share This

0 comments: