02 मार्च 2022

वोटर अवारनेस कांटेस्ट के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक 2 मार्च को होगा।


 वोटर अवारनेस कांटेस्ट के प्रचार प्रसार के लिए जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक 2 मार्च को होगा।


 जांजगीर चांपा,1 मार्च,2022/ जिले में मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किया जा रहे वोटर अवारनेस कांटेस्ट के ब्यापक प्रचार प्रसार के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में 2 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी।

         भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक मत के महत्व को रचनात्मकता के माध्यम से प्रदर्शित करने देश के समस्त नागरिकों के लिए मतदाता जागरूकता पर आधारित “माई  वोट इज माई फ्यूचर पावर आफ वन वोट" शीर्षक पर नेशनल वोटर अवारनेस कांटेस्ट का आयोजन गत 25 जनवरी  से 15 मार्च  तक  5 श्रेणियों में किया जा रहा है। इनमें-क्वीज कान्टेस्ट, विडियो मेकिंग कांटेस्ट, पोस्टर डिजाइन कांटेस्ट, सांग कांटेस्ट, और स्लोगन कांटेस्ट शामिल है। कांटेस्ट में भाग लेने हेतु इच्छुक प्रत्येक प्रतिभागी उक्त श्रेणियों में अपनी रचनात्मकता को ई-मेल आईडी  पर निर्धारित समय सीमा के भीतर सीधे भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर सकेंगे।

E-mail: voter-contest@eci.gov.in


उक्त कांटेस्ट के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला स्तरीय स्वीप कोर कमेटी की बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में 02मार्च  (बुधवार) को जिला कार्यालय जांजगीर-चाम्पा के सभाकक्ष में दोपहर 12:00 बजे  आयोजित की गई है। कलेक्टर ने  बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए 

 हैं।


Share This

0 comments: