02 मार्च 2022

जिला अधिवक़्ता संघ के नव निर्वाचित निर्विरोध पदाधिकारीगण। चन्द्रकुमार भारद्वाज बने गन्थपाल तो उपाध्यक्ष मुन्ना पटेल।


 जिला अधिवक़्ता संघ के नव निर्वाचित निर्विरोध पदाधिकारीगण।

चन्द्रकुमार भारद्वाज बने गन्थपाल तो उपाध्यक्ष मुन्ना पटेल।




नवीन जिला सक्ति में शक्ति न्यायालय के अधिवक्त्ताओ की चुनाव होने से पहले ही उपाध्यक्ष और गन्थपाल को निर्विरोध चुने गए हैं,जिनमें सक्ति अंतर्गत ग्राम लिमतरा निवासी मिलनसार मृदुभाषी अधिवक्त्ता चन्द्रकुमार भारद्वाज जी को सक्ति संघ के गन्थपाल के पद पर चुने गए हैं एवं उनके समर्थक और मित्र बन्धुओं सामाजिक कार्यकर्ता आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।,उन्हें बधाई देने वालों में जनता जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता गणेश चालाक,धनेश्वर रात्रे सकर्रा,सुखबाई खुटे कुरदा,अर्जुन राठौर जेठा, तुलेश त्रिवेदी बाराद्वार,भूपेन्द्र लहरे सतनामी पत्रकार भडोरा आदि ने बधाई प्रेषित किये।


Share This

0 comments: