*कोरोना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल की अपील*
*आओ मिलकर जीते कोरोना की जंग*
मालखरौदा क्षेत्र के लोगो से मैं लालू गबेल निवेदन सहित विनम्र अपील करता हूँ कि कोरोना को लेकर ज्यादा लापरवाही न बरतें।
पिछले 15-16 दिनों से मैं स्वयं देखते आ रहा हूँ कि हमारे क्षेत्र के परिजन मरीजो का एकदम से ज्यादा तबियत बिगड़ जाने के बाद ही कोविड सेंटर ला रहे हैं जिसमे कई मरीजो का ऑक्सीजन लेवल 70 से 45 तक रहेता है जिकनो रिकवर कराना बहुत मुश्किल है। उनको वेंटिलेटर की जरूरत होती है, जो बड़े बड़े अस्पतालों में भी मिलना मुश्किल है। मेरा व्यक्तिगत अनुभव है जो मैं स्वयं पिछले दिनों से देखते आ रहा हूँ, कि लोग कोरोना को लेकर बहुत लापरवाही बरत रहे है। ना तो समय पर जांच करा रहे है और न ही समय पर कोविड सेन्टर में भर्ती हो रहे है। जब तबियत और ऑक्सीजन लेवल एकदम नीचे चला जा रहा तभी कोविड सेंटर ले कर आ रहे है। जबकि मरीज या परिजन चाहते तो समय से पहले हॉस्पिटल जा कर अपने या अपनो को बचा सकते है, लेकिन हम ऐसा नही कर रहे है।
कोरोना का अभी का जो सिमटम/ लक्षण चल रहा है वह है सीधा सीधा ऑक्सीजन लेवल कम होना और अभी जिसको जो बीमारी हो रहा है उसी को कोरोना अटेक कर रहा। जैसे दस्त, उल्टी होना, बुखार आना, सर्दी खांसी आदि आदि जिसके साथ ऑक्सीजन लेवल भी घटने लगता है। और बहुत से लोग फर्जी तरीके से निजी लोगो से कोरोना टेस्ट करा लें रहे जो गलत है। कोरोना का सही टेस्ट शासन द्वारा निर्धारित किये गए स्थानों पर ही सही रिपोर्ट के साथ आपको उचित जानकारी मिलेगी इसलिए इधर उधर कोरोना टेस्ट कराने से बचे। और कोरोना किट टेस्ट के साथ साथ RT-PCR टेस्ट भी कराए।
अभी कोरोना का कुछ भी लक्षण दिखे तो तुरंत टेस्ट कराए और उचित समय मे अपना या अपने परिजनों का ईलाज कराए।
अभी तक मालखरौदा कोविड सेंटर में मैं जितने भी कोरोना मरीज को लाते देख रहा हूँ उनको एकदम आखरी स्थिति में ही लाते देख रहा हूँ जो कि कितना गलत है। अगर मरीज या परिजन चाहते तो समय पर डॉक्टरों से मिलते या हॉस्पिटल पहुँचते तो शायद बहुत से जान बच जाते। लेकिन लोगो की लापरवाही इतनी है कि कुछ बोलने शब्द नही है मेरे पास।
कोरोना जीतना जानलेवा नही है उतना लोगो की लापरवाही और डर है। कोरोना का पूरा ईलाज है लेकिन समय पर ईलाज कराए तब। दुनिया मे हर बीमारी का समय पर ही ईलाज होने से सफलता मिलती है।
मैं सभी लोगो से विनम्र निवेदन करता हूँ कि कोरोना को मजाक में न ले और समय पर अच्छा सलाह ले हॉस्पिटल पहुँचे डॉक्टरों से मिले और अपने साथ अपनो की जान बचाये।
कोरोना से बिल्कुल भी नही डरे बस सावधानी बरते
बीमारी बढ़ने से पहले डॉक्टरों से संपर्क करे और हॉस्पिटल पहुँचे। न कि किसी के भ्रम में रहे।
इस कोरोना महामारी में हम हर सम्भव आपकी मदद करेंगे। आप हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे।
आओ मिलकर जीते कोरोना की जंग।
लोगों को जागरूक करने के लिये आपको तहे दिल से शुक्रिया... गबेल जी
जवाब देंहटाएं