पत्रकार जगन्नाथ चन्द्रा एवं उनके बच्चों द्वारा पेड़ लगाकर पर्यावरण की सुरक्षित रखने के लिये सभी को पेड़ लगाने की अपील की।
जांजगीर चाम्पा
दिनांक 18/05/2021
जांजगीर //भविष्य में हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली हमारी पीढ़ियों को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें अभी से तैयारी करनी है। :-
कोरोना वायरस के कहर से देश को बचाने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान तकरीबन सभी गतिविधियां बंद सी हो गई हैं। ऐसे संकट के वक्त में जब पर्यावरण काफी साफ हो चुका है, इसे अवसर बनाकर भविष्य के स्वच्छ पर्यावरण की नींव रखने का वक्त है, जिसका हर व्यक्ति को फायदा उठाना चाहिए। इसके लिए पेड़ों की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भी जरूरी हैं।
जांजगीर जिले के मालखरौदा ब्लॉक के अंतर्गत अमलीडीह गांव के जगन्नाथ प्रसाद चंद्रा ने अपने छोटे पुत्रि डिम्पी और बेटा भविष्य चंद्रा उर्म 9 साल द्वारा विगत दिन में वृक्ष लगा कर गांव एव सभी क्षेत्रों के लोगो से अपील भी वृक्ष लगाने के लिए अपील कर रहे हैं।
उन्होंने कहा वृक्ष हमें भरपूर ऑक्सीजन देते हैं। कोरोना के इस संकट काल में हम ऑक्सीजन का महत्व समझ रहे हैं। ऑक्सीजन को लेकर सरकारों एवं मरीजों का संघर्ष सभी के सामने है। सरकारें व्यवस्था में जुटी है और निश्चित रूप से इस संकट से हम उबरेंगे। भविष्य में हम पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली हमारी पीढ़ियों को प्रदूषण से बचाने के लिए हमें अभी से तैयारी करनी है। इसी तरह से कुल 10 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण को बनाये रखने को सभी पेड़ लगाने का आग्रह किया है
0 comments: