19 मई 2021

चांदनी सोनवानी ने 96.67% अंक लॉकर पिरदा हाई स्कूल का नाम रोशन किया


 चांदनी सोनवानी ने 96.67% अंक लॉकर पिरदा हाई स्कूल का नाम रोशन किया

जांजगीर चाम्पा // मालखरौदा जनपद पंचायत के अधीनस्थ ग्राम पंचायत पिरदा के पूर्व सरपंच मिलन जुद्ध राम सोनवानी की सुपुत्री चांदनी सोनवानी ने इस वर्ष दसवीं बोर्ड परीक्षा में 96.67 परसेंट अंक अर्जित कर अपने माता पिता के साथ साथ पूरे साला परिवार का नाम रोशन की है शासकीय स्तर माध्यमिक विद्यालय पिरदा में अध्ययन कर 96.67% अंक लाकर माता पिता के साथ साथ शिक्षकों का मान सम्मान बढ़ाया है साला परिवार एवं माता पिता ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चांदनी सोनवानी को ढेर सारी बधाई दी है


Share This

0 comments: