सतनामी समाज बिलासपुर संभाग अध्यक्ष बलराम मधुकर ने कोविंड केयर सेंटर का जायजा लिया।
सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग अध्यक्ष बलराम मधुकर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ मे कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया. जिसमें सम्पूर्ण वयवस्था शासन के नियमों के अनुरूप पाया. साथ ही नवागढ़ बी ऍम ओ डॉ पुष्पेंद्र लहरे एवं उनकी पुरे टीम को बधाई दिये. उन्होंने बहुत ही कम समय मे कोविड केयर अस्पताल का कार्य पूर्ण किये. साथ ही जिला अस्पताल मे पदस्थ डॉ अमित मिरी से भी मुलाक़ात किये और चिकित्सा के क्षेत्र मे किये जा रहें उनके योगदान के लिए उन्हें बधाई दिये. जिले के सबसे बड़े ब्लॉक नवागढ़ मे कोविड केयर सेंटर खुल जाने से पुरे नवागढ़ ब्लॉक के क्षेत्रवासियो को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के संभाग अध्यक्ष बलराम मधुकर के द्वारा चिकित्सा अधिकारियो से कोविड केयर नवागढ़ मे हेल्प डेस्क बनाने की मांग की गई. जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दें दी. हेल्प डेस्क के माध्यम से पीड़ित मरीज एवं उनके परिजनों को बेड तथा आक्सीजन की सुबिधा मुहैया कराई जाएगी. निरिक्षण दल मे प्रमुख रूप से श्री इतवारी खूंटे, लारेन्स निराला, राकेश खूंटे, जगदीश रत्नाकर तथा समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहें.
0 comments: