जांजगीर जिले के कई ग्राम पंचायत में रक्षा बंधन पर दूसरे ग्राम आने जाने पर लगाई गई है प्रतिबन्ध ।
जांजगीर-चांपा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए एवं दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे मरीजों की संख्या के मद्देनजर आगामी 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर जिले की जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत झालरौंदा एवं मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत पिहरीद के सरपंचों ने 1 अगस्त 2020 को एक आदेश जारी कर कहा है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण तेजी से आ रहा है तथा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को एक दूसरे से दूर रहने एवं लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने निवेदन किया है,
इसी तारतम्य में 3 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए हमारी पंचायतों से कोई भी व्यक्ति दूसरे गांव में रक्षाबंधन का पर्व मनाने ना जाए एवं नाही दूसरे गांव से लोग हमारे गांव में रक्षाबंधन के पर्व पर आएं तथा सभी ग्रामवासी इस आदेश का सख्ती से पालन करें,जिससे हम सभी अपने गांव को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखते हुए लोगो को बचा सके, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायतों के सरपंचों का ऐसा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, एवं हम इन पत्रों की सच्चाई का दावा नहीं करते किंतु इसके बावजूद जांजगीर-चांपा जिले में पंचायतों के सरपंचों के ऐसे फरमान से जहां लोगों में सुरक्षा भावना को लेकर जागरूकता है तो कुछ लोग इसे अव्यावहारिक भी बतला रहे हैं किंतु जनप्रतिनिधियों का मानना है कि रक्षाबंधन के पर्व पर न जाने दूर दराज से लोग इस पर्व को मनाने के लिए आते हैं तथा कोरोना संक्रमण किसको है एवम कौन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है,यह समझना मुश्किल है, इसलिए पंचायतों में ऐसा सुरक्षा की दृष्टि से यह आदेश निकाला गया है, अब देखना है कि पंचायतों द्वारा जारी किए गए इस आदेश का कितना पालन लोग करते हैं।
0 comments: