जिले में कोरोना थमने का नाम ही नही ले रहा है, आज फिर मिले 27 नए कोरोना पॉजेटिव मरीज ,वही हसौद में फिर मिले 8 मरीज तो डभरा ब्लाक के कई गांवों में मिले कोरोना पॉजेटिव मरीज ।
डभरा ब्लाक के ग्रामपंचायत फरसवानी में ही 11 मरीज पाए गए हैं,सभी जम्मू से आए हुए हैं।
जिला जांजगीर चाम्पा में कोरोना महामारी थमने का नाम ही नही ले रहा है इस बार जिले के डभरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसवानी में 11 कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं,तो खोन्धर में 1,होम आइसोलेशन में 1 ,तो हसौद के वार्ड नम्बर 3 में 8 पॉजेटिव मिले हैं हसौद में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है कोरोना के आंकड़े हुए आज जिले में 134
जहाँ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरस्वानी के 11 मरीज जम्मू से आये हुए हैं और उन सभी को फरसवानी के भर्रीभाठा कोरेन्टीन सेंटर में रखा गया था जिनमें से 11 लोगो को सेम्पल जाँच के बाद कोरोना पाजेटिव पाए गए हैं।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ. एस आर बंजारे ने की पुष्टि जिले में कुल मरीजो की संख्या हुई 494 एक्टिव मरीज हुए 68
0 comments: