05 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मालखरौदा द्वारा बीईओ को सौपा गया ज्ञापन।


एल.बी. शिक्षक संवर्ग के सेवानिवृत्त एवं मृत्यु उपादान की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मालखरौदा द्वारा सौंपा गया ज्ञापन 


मालखरौदा /छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा जी , प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी जी के द्वारा शासन से किये गए मांगों के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश संगठन सचिव विकास तिवारी जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई मालखरौदा के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कुर्रे  के द्वारा दिनाँक 4 अगस्त 2020 को श्री एम एल प्रधान जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा से मुलाकात कर  राज्य वित्त विभाग के आदेशानुसार सेवानिवृत्त व मृत्यु उपादान की राशि भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपकर मांग किया गया । उक्त मांगो से हमारे शिक्षक परिवार के सदस्य रहे सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक श्री पदुमलाल कर्ष जी व दिवंगत शिक्षक स्व. श्री श्याम सुंदर साहू जी , स्व. श्री जगदीश प्रसाद बंजारे जी , स्व. पहर सिंह मरकाम जी, स्व. श्री संजीव कुमार बंजारे जी एवं स्व. श्री चंद्रभान सिंह नेताम जी तथा संबंधित  सेवानिवृत्त शिक्षक व दिवंगत शिक्षक के परिवारों को उपादान की राशि  भुगतान की मांग किया गया जिस पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा द्वारा  उच्च कार्यालय से मार्गदर्शन प्राप्त कर अग्रिम कार्यवाही करने की बात कही गई है ।

                 इस अवसर पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कुर्रे,  ब्लॉक संयोजक श्री उमेंदराम यादव एवं ब्लॉक सचिव श्री छतराम कर्ष  उपस्थित रहे ।

मालखरौदा से चैनल हेड भूपेन्द्र लहरे रिपोर्ट 

Share This

1 टिप्पणी: