04 जून 2020

स्व.अजित जोगी जी की मिट्टी को जोगी जी के सिपाहीयों ने त्रिवेणी संगम पर और खारुन नदी में विसर्जित किये।

स्व.अजित जोगी जी की मिट्टी को  जोगी जी के सिपाहीयों ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करके त्रिवेदी संगम और खारुन नदी में विसर्जित किया गया।

✍🏻 *रायपुर , छत्तीसगढ़ दिनांक  2 जून  2020। जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री  व छत्तीसगढ़ की एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक  अजीत जोगी जी के मिट्टी को  आज जोगी समर्थकों के द्वारा   स्व. जोगी जी के समाधि स्थल की  मिट्टी को जोगी कांग्रेसियों व समर्थकों के  विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आज त्रिवेणी संगम राजिम और महादेव घाट, खारुन नदी  में  विसर्जित किया किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके पूर्व पार्टी के पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता व जोगी समर्थकों के द्वारा दोपहर 12 बजे सिविल लाइन स्थित जोगी  निवास में एकत्रित होकर काफ़िले के साथ महादेव घाट और राजिम के लिए रवाना हुए।*

*इस दैरान पूर्व विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता आर. के. राय ने कहा छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक लोकप्रिय  जनाधारी और जननेता थे आज उनकी  मिट्टी को महादेव घाट की पवित्र जलधारा में प्रवाहित के साथ ही हम सब जोगी जी आवाज बनकर छत्तीसगढ़ को देश का सिरमौर बनाने के लिए संकल्पित है, जोगी जी के जीवन चरित्र को घर घर पंहुचाएँगे ताकि उनसे प्रेरणा लेकर हर छत्तीसगढ़िया सफलतम जीवन प्राप्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करें।*

*ज्ञात हो कि जोगी जी के मृत्यु पश्चात उनके अंतिम इच्छा अनुसार उनकी कब्र की मिट्टी को दिनांक 2 जून को नर्मदा संगम में विसर्जित किया गया था और इसी कड़ी में आज त्रिवेणी संगम राजिम और महादेव घाट खारुन नदी में किया गया।*

*कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक आर के राय, सूर्यकांत तिवारी, महेश देवांगन, ओम प्रकाश देवांगन, योगेश तिवारी, भगवानू नायक, प्रदीप साहू, एवज देवांगन, गजेंद्र देवांगन,संदीप यदु, अजीज मामदानी, जीवन सोनवानी,  रिंकू खनूजा, उमा पुरैना, नीना यूसुफ, अर्पणा ओझा, नथेला ध्रुव, विक्रम नेताम,  भगत हरबंश, सुन्नी होरा, प्रशांत सोनी, मनमोहन मनहरे, अजय देवांगन, अनिल भारती, डेमन लाल धीवर, करण भारती, संजू धीवर आदि

भगवानू नायक
(प्रदेश प्रवक्ता)
जेसीसी (जे)

Share This

0 comments: