*स्वर्गीय श्री जोगी जी की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया*
सकर्रा
जनता कांग्रेस छग(जे) अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष गणेश चलाक के नेतृत्व में अपने निज निवास स्थान ग्राम सकर्रा में छत्तीसगढ़ के जननायक प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजित प्रमोद कुमार जोगी जी कि स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया, जिसमें सक्ति ,चन्द्रपुर जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जोगी कार्यकर्ताओ सहित अन्य लोगों ने भी जोगी साहब को श्रद्धांजलि दी व् उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया, जिसमें श्री गणेश चलाक ने कहा कि हम सभी को जोगी जी की आदर्शो पर चलकर उनके जीवन के हर पहलू पर सिख लेना होगा, क्योकि जोगी जी एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिनकी जीवन चुनौतियों से भरा पड़ा था फिर भी उन्होंने हर चुनौतियों को मात देकर आगे बढ़ कर एक ही जन्म में हर चीज को हासिल कर लिए जोगी जी इंजीनियर,आईपीएस अधिकारी, वकील,राज्य सभा,कलेक्टर यहाँ तक कि छग के प्रथम मुख्यमंत्री रहें, जिन्होंने अपने कम कार्यकाल के समय में भी एक अतुलनीय कार्य नहर बनाकर किसानों के जीवन में हरियाली लाने वाले हैं, आज के युवा पीढ़ीयॉ को एक नौकरी पाना मुश्किल हो गया है,जिनको जोगी जी की जीवन से सिख लेकर चलने की आवश्यकता है,वहीँ जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मीडिया प्रभारी जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता व् वर्तमान पत्रकार भूमिएक्स प्रेस न्यूज चैनल के तेज तरार युवा पत्रकार भूपेन्द्र लहरे जी ने कहा कि जोगी जी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बाद दलितों Sc,st,obc के दूसरे मसीहा हुए,उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के विचारों को अमल करते हुए मानव मानव एक समान का सही मायने में आत्मसात करने वाले महान वैज्ञानिक दृष्टिकोण के धनि ब्यक्ति थे,जोगी जी को दूसरा अम्बेडकर कहना कोई गलत नहीं होगा,वही गणेश चलाक व् प्रवक्ता ओम मल्होत्रा ने कहा कि
हमारी पार्टी के प्रमुख स्वर्गीय जोगी जी ने हमको बताया था एक अच्छा शिक्षक की भांति हम उनका आदर करते है सबको बराबर न्याय मिले उनका सपना था जो हम सब को उनके बताये रास्ते पे चलना है यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ( अनुसूचित जाति ) श्री गणेश चालाक,कुशल बंजारे,ओम प्रकाश मल्होत्रा, भरत निर्मलकर, किशन बरेठ,फागुलाल कुर्रे, साहेब लाल कुर्रे, संजय रात्रे, भुवन बंजारे, रतन सिंह टंडन, रामकुंमार साहू, भूपेंद्र लहरे, संतोषी खूंटे,अमरीका बाई, संतोष सारथी, चेतन कुर्रे, केदार कुर्रे सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
सकर्रा
जनता कांग्रेस छग(जे) अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष गणेश चलाक के नेतृत्व में अपने निज निवास स्थान ग्राम सकर्रा में छत्तीसगढ़ के जननायक प्रथम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री अजित प्रमोद कुमार जोगी जी कि स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया, जिसमें सक्ति ,चन्द्रपुर जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के जोगी कार्यकर्ताओ सहित अन्य लोगों ने भी जोगी साहब को श्रद्धांजलि दी व् उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया, जिसमें श्री गणेश चलाक ने कहा कि हम सभी को जोगी जी की आदर्शो पर चलकर उनके जीवन के हर पहलू पर सिख लेना होगा, क्योकि जोगी जी एक ऐसे महान व्यक्ति थे जिनकी जीवन चुनौतियों से भरा पड़ा था फिर भी उन्होंने हर चुनौतियों को मात देकर आगे बढ़ कर एक ही जन्म में हर चीज को हासिल कर लिए जोगी जी इंजीनियर,आईपीएस अधिकारी, वकील,राज्य सभा,कलेक्टर यहाँ तक कि छग के प्रथम मुख्यमंत्री रहें, जिन्होंने अपने कम कार्यकाल के समय में भी एक अतुलनीय कार्य नहर बनाकर किसानों के जीवन में हरियाली लाने वाले हैं, आज के युवा पीढ़ीयॉ को एक नौकरी पाना मुश्किल हो गया है,जिनको जोगी जी की जीवन से सिख लेकर चलने की आवश्यकता है,वहीँ जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व मीडिया प्रभारी जोगी कांग्रेस कार्यकर्ता व् वर्तमान पत्रकार भूमिएक्स प्रेस न्यूज चैनल के तेज तरार युवा पत्रकार भूपेन्द्र लहरे जी ने कहा कि जोगी जी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के बाद दलितों Sc,st,obc के दूसरे मसीहा हुए,उन्होंने गुरु घासीदास बाबा के विचारों को अमल करते हुए मानव मानव एक समान का सही मायने में आत्मसात करने वाले महान वैज्ञानिक दृष्टिकोण के धनि ब्यक्ति थे,जोगी जी को दूसरा अम्बेडकर कहना कोई गलत नहीं होगा,वही गणेश चलाक व् प्रवक्ता ओम मल्होत्रा ने कहा कि
हमारी पार्टी के प्रमुख स्वर्गीय जोगी जी ने हमको बताया था एक अच्छा शिक्षक की भांति हम उनका आदर करते है सबको बराबर न्याय मिले उनका सपना था जो हम सब को उनके बताये रास्ते पे चलना है यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ( अनुसूचित जाति ) श्री गणेश चालाक,कुशल बंजारे,ओम प्रकाश मल्होत्रा, भरत निर्मलकर, किशन बरेठ,फागुलाल कुर्रे, साहेब लाल कुर्रे, संजय रात्रे, भुवन बंजारे, रतन सिंह टंडन, रामकुंमार साहू, भूपेंद्र लहरे, संतोषी खूंटे,अमरीका बाई, संतोष सारथी, चेतन कुर्रे, केदार कुर्रे सहित कई लोग उपस्थित रहे ।
0 comments: