*जोगी_जी_को_दवा_से_ज़्यादा-दुआ-की-ज़रूरत -प्रशांत त्रिपाठी*
बिलासपुर:-
जनता कोंग्रेस छत्तीसगढ़ जें के संभाग अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी ने बताया की जोगी कोंग्रेस के संस्थापक छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी जी की तबीयत 9 मई को गंगा इमली खाते हुए उसका बीज गले में फँस जाने के करन रेसिपरेटरी अरेस्ट और कार्डियाक अरेस्ट होने के बाद श्री नारायण हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती किया गया था, उस दिन से वे लगातार कोमा में चल रहे है ।उन्हें वेंटिलेटर के मध्यम से साँस दी जा रही है । उनका हृदय,ब्लडप्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है।
श्री जोगी जी की स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है, डॉक्टरो और विशेषज्ञों का अभिमत है कि जो सपोर्टिंग ट्रीटमेंट जोगी जी को अभी दिया जा रहा उसे जारी रखा जाए और उनके मस्तिष्क समेत अन्य अंगो पर लगातार नज़र रखी जाए । इस दौरान यदि उनके ब्रेन स्टेम में जिस प्रकार की गतिविधियाँ दिखेगी उसके आधार पर आगे की चिकित्सा का निर्णय लिया जयेगा |
छत्तीसगढ़ के माटीपुत्र जोगी जी जिनकी प्रशंसा उनके प्रतिद्वंदी भी करते नहीं थकते उनकी लोकप्रियता भी प्रदेश में सभी नेताओ से बढ़ कर है आज उनको दवा से कहीं ज़्यादा हम सब की दुआ की ज़रूरत हैं आप सभी से विनम्र निवेदन हैं कि आप अपने अपने इष्ट और आराध्य से उनके स्वस्थ होने की प्राथना करें
प्रशांत त्रिपाठी
Ham bhagwan se prathna karte Hain ki jogi ji jald hi swasth honge
जवाब देंहटाएं