12 मई 2020


*छत्तीसगढ़ से सबसे पहले जनरल प्रोमोसन की मांग करने वाले संदीप लहरे छात्रों ने किया आभार*
बिलासपुर:-
              *ज्ञात है कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के एक मात्र विश्वविद्यालय गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधि संदीप लहरे ने कोरोना महामारी को देखते हुए छात्रों की भलाई के लिए यूजीसी एवं मुख्यमंत्री जी के नाम पत्र लिखा थ , उसी पत्र के आधार पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने जनरल प्रमोशन करने का निर्णय लिया है*
            *जिसमें छात्र प्रतिनिधि संदीप लहरे ने कुछ इस तरह मांग की थी छतीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग एवं यूजीसी द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर सत्र 2019-20 के तहत मुख्य परीक्षाओं के लिए तय समय भी निकला जा रहा है और यह स्थिति कब तक सामान्य होगी यह कह पाना भी कठिन प्रतीत हो रहा है इन परिस्थितियों में देश के विश्वविद्यालय में अध्ययनरत लाखों छात्र छात्राओं को अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर चिंताए बढ़ती जा रही है छात्र -छात्रों का कहना है कि जान से ज्यादा डिग्री प्यारी नही है हमारे लिए*
      अतः उन्होंने इस  परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए  निम्नाकिंत तीन बिंदुओं में मांग की थी  जिस पर सभी छात्र छात्राओं के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने के उन्होंने मांग की थी उन्होंने कहा थ की
 परीक्षाए सिर्फ स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लिए आयोजित हों
 स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष,द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छत्राओं को अगली कक्षाओं में "जनरल प्रमोशन" द्वारा प्रवेश दिया जाए
 उपरोक्त प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को "जनरल प्रमोशन" में दिए गए अंको का आधार पे उनके द्वारा पूर्व में दी गई दो मुख्य परीक्षा या बोर्ड परीक्षा हो
         *जिसपे गुरु घासीदास विश्वविद्यालय द्वारा आज पत्र जारी करते हुए कहा गया कि अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं होंगी , समय 3 घंटा पेपर पहले जैसा होगा , एक तरफ इंटरमीडिएट के छात्र छात्रों में खुशी की लहर है क्योंकि इंटरमीडिएट के छात्र छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है । तमाम छात्रों ने छात्र प्रतिनिधि  संदीप लहरे जी का धन्यवाद किया है*

Share This

0 comments: