11 मई 2020


*लाकडाउन में लगे पुलिस बल हसौद को मिरौनी नाका के पास एक बैग लावारिस हालत में पड़ा मिला,जिसमें 2 लाख रूपये का संपत्ति पाया गया*

हसौद पुलिस ने उसके मालिक से सम्पर्क कर गहने समेत रूपये लौटाए,इंसानियत की मिसाल पेश किया गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं  कि दिनांक  10.05.2020 को पुरे प्रदेश में लाकडाऊन के दौरान थाना हसौद के मिरोनी नाका में लगे बल को रास्ते पर एक बैग लावारिश हालात में पड़ा मिला जिसके सम्बन्ध में  आसपास पता करने पर भी उसके मालिक के सम्बन्ध में पता नही चलने पर बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक सोने का हार सोने की कान की बाली चांदी का पायल व 2 नग मोबाइल कुछ  रुपये पैसे कुल कीमत दो लाख रूपये रखे हुए थे,मोबाइल के माध्यम से उसके मालिक का पता किया गया जो ग्राम भद्रा थाना कोसीर निवासी तारा महिलांगे पति कुमुद केशर का होना पता चला ।उक्त सामान  को महिला के निवास ग्राम में जाकर  पूछताछ किया जो बताई की कुछ दिन पहले वह अपने मायके डभरा शादी में गई थी जो आज दिनांक को अपने मायके से ससुराल ग्राम भद्रा अपने सामान को लेकर लौटी हैं लेकिन उसका बैग कब कहा गिरा जानकारी नही होना व् उक्त सामान को अपना बताने पर सुरक्षित सुपुर्द किया गया ।उक्त कार्य में थाना हसौद के आर क्र. 470 नरेश बंजारे, 752 लीलाराम साहू,  सीएएफ आर क्र.562 योगेश साहू व्  शास् नवीन महाविद्यालय हसौद के  एन एस एस छात्र अर्जुन खुंटे का विशेष योगदान रहा।



Share This

0 comments: