24 मई 2020

प्रवासी मजदूरों को मास्क व् प्रमाण पत्र देकर की गई विदाई।




*हसौद*

*प्रवासी मजदूरों को मास्क और प्रमाण पत्र देकर दिया गया विदाई*

*इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरे भारत को अपनी प्रकोप में जकड़ लिया है जिसके वजह एक राज्य से दूसरे राज्य मजदूरी करने गए श्रमिकों को प्रत्येक राज्य सरकार अपनी प्रशानिक व्यस्थाएँ अनुसार अपने घर वापस ला रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी छत्तीसगढ़ से बाहर पलायन किये मजदूरों को ट्रेन,बस के माध्यम से अपने घर वापस ला रही है जिसके बाद उन्हें आंगनबाड़ी,छात्रावास विद्यालय,महाविधालय सहित शासकीय स्थानों में 14 दिनों के लिए अस्थाई क्वारंटाईन सेंटर रखा जा रहा है जिसमें उन्हें खाने-पीने से लेकर चिकित्सीय सुविधा सहित तमाम जरूरत की चीजें मुहैया कराई जा रही है।*

*जैजैपुर विकासखंड के सबसे चर्चित-विख्यात क्वारंटाईन सेंटर हसौद का नाम सबसे पहले बेहतर क्वारंटाईन सेंटर के रूप में आता है क्योंकि यहाँ के ग्राम पंचायत व जनप्रतिनिधि अपनी विशेष निगरानी में सभी मजदूरों को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन शुबह-शाम चाय और नास्ता, समय-समय पर भोजन उपलब्ध कराते है एवं उनके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों के लिए मुफ्त में बिस्किट,कुरकुरे व मिक्चर भी पहुँचा दिया करते थे तथा यहाँ 14 दिन का क्वारंटाईन अवधि पूर्ण करने के पश्चात के ग्राम पंचायत हसौद द्वारा सभी मजदूरों को प्रणाम पत्र के साथ मास्क वितरण किये एवं कई मजदूरों को भी उनके घरों तक भी पहुंचाया गया।।*

*यहाँ जैजैपुर चिकित्सा टीम के साथ हसौद के प्राथ.स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आर.के.दिवाकर प्रतिदिन मजदूरों का रूटीन चेकअप करतें थे साथ ही हसौद के नायब तहसीदार के.के.पाटनवार व हसौद थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर के विशेष मार्गदर्शन व सक्रियता के वजह सभी बुनियादी स्तर की सभी सुविधा प्राप्त होती थी साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य-डा.गोभिल,टी.एस. मैत्री,अजय बघेल,त्रिपाठी सर का भी विशेष सहयोग रहा।।*

*हसौद के इस शासकीय महाविद्यालय क्वारंटाईन सेंटर में अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रमुख रूप उपस्थित रहे सरपंच हेमबाई मनबोध साहू,उपसरपंच बल्लू जायसवाल,सचिव कीर्ति जांगड़े व सामाजिक कार्यकता तोशिबा लायन के कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत के पंच शशिकांत शुक्ला,बसंत राय,खगेश पटेल,राजकुमार सोना,सरोज साहू,अमृत साहू,दुजराम साहू,बिजेंद्र रात्रे,बिहारी सोना सहित रसोईया मदन राय,भुरूवा राय,चंद्रशेखर मनहर,खिकराम,राकेश,नरोत्तम, कोटवार-महादेव चौहान,रामकुमार चौहान,भोको कोटवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।।।*

Share This

0 comments: