19 अप्रैल 2020

*पिहरिद निवासी लवलेश डहरिया गरीबो को बाट रहें हैं चावल दाल,व् साफ सफाई के लिए डेटॉल साबुन भी दे रहे हैं*                            मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिहरिद निवासी लवलेश डहरिया,अपने ग्राम पंचायत के गरीब परिवार में लगतार चावल दाल सब्जी के साथ साथ साफ सफाई के लिए साबुन आदि का वितरण किया जा रहा है ,लवलेश डहरिया सतनामी समाज के लिये मिशाल बन चूका है, इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी बीमारी की वजह से लाकडाउन पुरे देश में चल रहा है तो इन्होंने निर्धन गरीब परिवारों के लिए घर घर जाकर लोगो को दो वक्त की रोटी दी जा रही है, जन सेवा की भावना से इनके द्वारा 30 गरीब परिवार को चावल दाल सब्जी ,हल्दी मिर्च प्याज,आदि रसोई में उपयोग होने वाले समाग्री दी जा चुकी है  साथ ही साफ सफाई के लिए डेटॉल साबुन भी दिए गए हैं जो बहुत ही सराहनीय कार्य है,इनके साथ सहयोग देने वाले निखिल भारद्वाज,खगेश कुर्रे,बिरजू जाटवर,प्रकाश आजाद ने सहभागी निभायी है।


Share This

0 comments: