19 अप्रैल 2020


*ब्रेकिंग न्यूज*

*कामाड़बरी के मोहन ध्रुवे टेलर्स माक्स बनाकर दे रहे सेवा।*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
*कवर्धा बोड़ला ब्लाँक के ग्राम पंचायत कामाड़बरी में कोरोना वायरस को देखते हुएँ,मोहन ध्रुवे कई लोगों के लिए  माक्स बना कर दे रहे है सेवा निशुल्क में।वही छ.ग प्रदेश में कोरोना वायरस को देखते हुएँ,छ.ग सरकार ने माक्स अनिवार्य कर दिया है।मोहन ध्रुवे ने बताया है कई लोग आते है माक्स बनवाने तो निशुल्क में बना कर सेवा दे रहे है और कई लोगों को जागरूक भी कर रहे है कोरोना वायरस के खिलाफ में घर में रहे सुरक्षित रहे व शासन,प्रशासन के नियम का पालन करने की बात कहा है। जिससे कोरोना को हराया जा सकता है।*

*कबीरधाम से भूमिएक्स प्रेस न्यूज के साथ जलेश ध्रुवे के खास खबर*

Share This

0 comments: