31 मार्च 2020

खास  खबर

*कोरोना को हराने के लिये ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा में की गई नालियों की साफ सफाई*

*जिला जांजगीर के अधीनस्थ मालखरौदा जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत भडोरा के आश्रित ग्राम जोगीडीपा में सरपंच श्रीमति मोंगराबाई बिरिच्छराम चौहान के निर्देश पर ग्राम जोगीडीपा में आज दिनांक 31 मार्च  2020 को स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों, ग्राम कोटवार एवं भाजपा जिला महामंत्री पुष्पेन्द्र चन्द्रा,सहित ग्रामीणों ने मिलकर ग्राम के नालियों में भरे गन्दगी को साफ किए है और उस पर किटाडु नाशक दवाई छिड़काव किया गया है ताकि कोरोना जैसे महामारी बीमारी से मुक्ति मिल सके,इस बार इस ग्राम पंचायत भडोरा में लगातार स्वच्छता पर ध्यान दिया गया है,वही इससे पूव सरपंच ने इस तरह स्वच्छता आदि जनहित पर कोई भी उचित कार्य नही किये गए थे,जो वर्तमान सरपंच जनप्रतिनिधियों ने एक से बढ़कर एक जनहितैसी कार्य किया जा रहा है*

BHUMi Express News cg
से जिला रिपोर्टर मोहरसाय लहरे की खास खबर

Share This

2 टिप्‍पणियां: