विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत नेसारा गांव में आम नागरिकों से उनकी समस्याएं जानी।
मांग और समस्याओं के शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन।
जांजगीर चांपा,3 मार्च,2022/
छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से बुधवार को नगर पंचायत सारा गांव के नागरिकों सहित आसपास के गांवों के लोगों ने मुलाकात कर अपनी मांगों और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
डॉ महंत ने सभी नागरिकों,आम जनता की मांग और उनकी समस्याओं को आत्मीयता से सुनी और उन पर शीघ्र उचित कार्रवाई करने और उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत उनकी धर्मपत्नी एवं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का मंगलवार को रात्रि में सारा गांव नगर आगमन हुआ ।
बुधवार को सुबह महंत निवास में बड़ी संख्या में अंचल के पंच, सरपंच,आम जनता और गणमान्य नागरिकों ने डॉ महंत से भेंट कर अपनी समस्या बताई और मांग के संबंध में आवेदन दिया। डॉ महंत ने समस्याओं और मांगों का त्वरित निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर सारा गांव नगर पंचायत अध्यक्ष श्री राम किशन सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष श्री दिनेश्वर राठौर, जांजगीर नगरपालिका के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढेवाल, नगरपंचायत बाराद्वार के उपाध्यक्ष श्री विजय सूर्यवंशी, सर्व श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह इंजीनियर वरिष्ठ पत्रकार रवि पांडेय, परमेश्वर निर्मलकर दिनेश राठौर देवरी तूफान सिंह चंदेल, राजेंद्र शुक्ला, गुलजार सिंह, रविंद्र शर्मा, शाश्वत दिवान ,रोशन बरेठ सहित पंचस सरपंच,पंच, अंचल के गणमान्य नागरिक अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
NJ speeds rollover of Wynn casino - JTM Hub
जवाब देंहटाएंA new phase of 서산 출장안마 Wynn's $4.7 billion resort 순천 출장안마 casino will include 오산 출장마사지 a 50-story, 경상남도 출장샵 2,200-room hotel tower and 1,200-seat events center. It will feature 제천 출장샵