रामनामी भजन मेला में शिरकत किये पूर्व विधायक प्रत्याशी संयोगिता सिंह जूदेव।
मालखरौदा/अखिल भारतीय रामनामी महासभा भजन मेला का आज अंतिम दिवस रामनवमी समुदाय द्वारा निर्मित जैत धाम का पूजन किया गया कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए उन्होंने जैतखाम स्थल पर राम राम का नाम लेते भजन कीर्तन करते रहे ।
वही इस अवसर पर आज चंद्रपुर भाजपा विधायक प्रत्याशी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव रामनामी महासभा भजन मेला मोहतरा व कोसमन्दा पहुंची जहां वे जैतखाम में पूजा अर्चना किए और भगवान राम का आशीर्वाद प्राप्त किए उपस्थित रामनामी समुदाय के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात किए । श्रीमती जूदेव के साथ उनके समर्थक एवं भाजपा कार्यकर्ता गण मौजूद रहे ।
उक्त भजन मेला में आज अंतिम दिवस काफी कम संख्या में लोग पहुंचे क्योंकि प्रशासन द्वारा पहले से ही मेला स्थल पर लगे झूला, मौत का कुआं एवं अन्य सामग्रियों का दुकान बंद करने का निर्देश दे दिया गया था साथ ही बढ़ती कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए भी लोग बाग मेला में काफी कम संख्या में पहुंचे । वही अधिकतर लोगों ने मुंह पर मास्क लगाए हुए थे ।
0 comments: