15 जनवरी 2022

जोगीडीपा स्कुल के प्रभारी प्रधान पाठक जनसूचना अधिकारी ईश्वर यादव ने आर टी आई कानून को बनाया माजक।


 जोगीडीपा स्कुल के प्रभारी प्रधान पाठक जनसूचना अधिकारी ईश्वर यादव ने आर टी आई कानून को बनाया माजक।


दस्तावेज की सत्यप्रतिलिपि जानकारी न देकर मामूली कोरे कागज में लिखकर भेजा यूनिट मात्रा।



मालखरौदा/मालखरौदा विकास खण्ड के ग्राम जोगीडीपा शासकीय प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक ईश्वर यादव जनसूचना अधिकारी ने आर टी आई कानून को बनाया मजाक दरसअल आर टी आई कार्यकर्ता भूपेन्द्र लहरे द्वारा जोगीडीपा के प्राथमिक शाला में स्कूली बच्चों के लिये संचालित मध्याह्न भोजन के महिला समूह की कार्यशैली की जानकारी मांगी गई है बच्चो को कितने यूनिट दाल चावल सब्जी अचार पापड़ देते हैं उसकी जानकारी मांगी गई जिसमें पिछले कोरोना कॉल के समय से लेकर सत्र 2019-20/2020-21 की सत्यप्रतिलिपि मांगी गई है मगर प्रधान पाठक ईश्वर यादव द्वारा ऐसा जानकारी डाक पोस्ट के माध्यम से दिया गया है जिसे देखकर आप उस जनसूचना अधिकारी ईश्वर यादव को अनपढ़ अनाडी के सिवा कुछ नहीं कहेंगे,जनसूचना अधिकारी द्वारा किसी भी दस्तावेज की छाया प्रति सत्यप्रतिलिपि नही दिया गया प्रभारी प्रधान पाठक ने एक कोरे कागज पर कॉलम बनाकर कितने यूनिट देते है उसे लिखकर भेजा है जबकि उसे यह समझना चाहिए हर दस्तावेज की सत्यप्रतिलिपि दी जाती है प्रभारी प्रधान पाठक के इस तरह जानकारी देना उनकी मानसिकता का दिवालियापन जाहिर हो रहा है लोगो में वह मजाक के पात्र बन गए है,जनसूचना अधिकारी ईश्वर यादव को जानना चाहिए कि चार पाइंट के आवेदन को एक कोरे कागज में लिखकर जानकारी दिया गया है,ग्राम जोगीडीपा के प्राथमिक शाला में पिछले कोरोना काल के समय से स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन पर समूह द्वारा उचित मात्रा में मेनू के हिसाब से कोई भी खाना बच्चो को नही दिये गए हैं जिसकी जानकारी आर टी आई कार्यकर्ता भूपेन्द्र लहरे ने सूचना जानने की अधिकार कानून 2005 के तहत जानकारी मांगी गई है मगर एक माह बीत जाने के बाद उचित सत्यप्रतिलिपि जानकारी प्रभारी प्रधान पाठक ईश्वर यादव द्वारा नही दी गई जिससे अब आर टी आई कार्यकर्ता द्वारा प्रथम अपील करने को बाध्य हैं।



↪️वर्जन ↩️

मेरे द्वारा आर टी आई कानून के तहत जानकारी  मांगी गई है जोगीडीपा के स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के बारे में जिसकी जानकारी सही और सत्यप्रतिलिपि नही दिया जा रहा है जनसूचना अधिकारी द्वारा,इससे पहले भी दो माह पूर्व इसी तरह मेरे द्वारा इस आवेदन से पहले जानकारी मांगी गई थी फिर भी जानकारी नही दिया गया तो मैंने प्रथम अपील मालखरौदा बीईओ आफिस में अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील किया था जिसकी सुनवाई के दौरान यह कहकर मेरे आवेदन को अपीलीय अधिकारी ने खारिज कर दिया था कि आप मिडिल स्कूल की जानकारी मांगे हैं जबकि इनका प्राथमिक विद्यालय है तो इनके कार्यलय से सम्बंधित नही होने की वजह से आपके आदेवन अपील खारिज किया जाता है,तो मैंने अधिकारी से कहा जब इनके कार्यलय से नही है तो इनका विद्यालय मिडिल स्कूल भवन में क्यों संचालित होता है,जिस भवन में आप स्कुल चला रहें हैं वह मिडिल स्कूल है,आपके शिक्षा विभाग आर टी आई कार्यकर्ताओ आदि लोगो को भ्रमित करके रखा है।जब उस अपील को ख़ारिज कर दिया गया तो मैंने पुनः डाक पोस्ट के माध्यम से जोगीडीपा प्राथमिक शाला के नाम से आवेदन किये उसके बाद एक माह फिर बीत जाने के बाद इस तरह का उटपटांग जानकारी भेजा गया है,इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बच्चों की मध्यहन भोजन पर समूह और प्रधान पाठक की मिलीभगत से किस तरह बच्चो के मध्यहन भोजन को मिलकर खा रहे हैं,तभी तो इनके द्वारा उचित समय पर सही और सत्य जानकारी देने से हाथ पैर फूल रहें है।

भूपेन्द्र लहरे आर टी आई कार्यकर्ता ग्राम भडोरा मालखरौदा ।


Share This

1 टिप्पणी:

  1. श्रीमान आर टी आई कार्यकर्ता जी जहाँ तक मुझे मालूम है कि श्री ईश्वर प्रसाद यादव जी ने 30जून 2021 में प्राथमिक शाला जोगीडीपा में प्रभारी प्रधान पाठक का कार्य भार ग्रहण किया है। और आपने इन छ: महिनों में दो बार सूचना का अधिकार के तहत जानकारी माँग चुके हैं,जबकि आपको 2019 स,2020 व2021 की जानकारी चाहिये क्या आपने कभी प्राथमिक शाला जोगीडीपा में हो रहे मध्यानभोजन में गडबडी की शिकायत किसी कार्यालय में कभी किसी से की

    जवाब देंहटाएं