29 जुलाई 2021

पहले जोगीजी अब श्री सिंहदेवजी सब भुपेश बघेल जी का खेल -- धर्मेंद्र बंजारे


 पहले जोगीजी अब श्री सिंहदेवजी सब भुपेश बघेल जी का खेल -- धर्मेंद्र बंजारे



 छत्तीसगढ़ राज्य मे कांग्रेस सरकार के वरिष्ठनेता स्वास्थ  मंत्री श्री टीएस सिंहदेवजी व बलराम जिले  कांग्रेसी विधायक श्री वृहस्पति सिंह जी का विवाद लगातार तीन दिनो से  चर्चा का विषय बना हुवा है। यहा तक की छत्तीसगढ़ विधानसभा के अन्दर भी इस विवाद को लेकर खलबली मची हूई है। 

जिस लेकर जनता कांग्रेस जे के जिलाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र बंजारे जी ने  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी पर आरोप लगाते हुवे कहा की यह सब   मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी द्वारा रचा हुवा सडय्ंत्र है जिसे नाटकीय रुप से अन्तिम रुप दिया जा रहा है  जिसका उददेश्य केवल माननीय सिंहदेव जी का राजनैतिक हत्या करना है ताकी वे स्वंय मुख्यमंत्री बने रहे ।

 धर्मेंद्र बंजारे ने आगे कहा की इतिहास दोहराया जा रहा है कुछ वर्ष पुर्व इसी प्रकार कई सडयंत्र रचकर बड़े नाटकीय तरीके से छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजित जोगी जी की राजनैतिक हत्या  श्री भूपेश बघेल जी द्वार किये गये थे ।आज  उसी प्रकार पुन: खुर्सी पर बने रहने के लिए माननीय श्री सिंह्देव जी की राजनैतिक हत्या करना चाहते है  जिसका प्रथम अध्याय प्रारम्भ भी हो चूक है श्री वृहस्पति सिंह विधायक बलराम के रुप मे जिसे हम सभी को समझने की आवश्यकता है ।।


Share This

0 comments: