23 मई 2021

युवा सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल की सक्रियता से 65 वर्षीय बुजुर्ग गरीब बलदेव सिदार को मिला समय पर ईलाज

युवा सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल की सक्रियता से 65 वर्षीय बुजुर्ग गरीब बलदेव सिदार को मिला समय पर ईलाज


बुजुर्ग गरीब मरीज को बिना देखे गेट से ही वापस कर रहे थे ड्यूटीरत डाक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ।

जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल जमकर बरसे और बीएमओ को बुलाकर कराया ईलाज।


बीएमओ डॉ रविन्द्र सिदार के सहयोग से त्वरित शुरू हुआ बुजुर्ग ब


लदेव का ईलाज।

बीएमओ भी बोले अस्पताल में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।


मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम रनपोटा निवासी 65 वार्षिक बुजुर्ग गरीब बलदेव सिंह सिदार की आज दिनाँक 23 मई को तबियत बिगड़ने से दोपहर को उसके परिजन मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये जहाँ ड्यूटीरत डॉक्टर और स्टाफ बिना कुछ जांच पड़ताल व प्राथमिक उपचार किये बुजुर्ग को बाहर ले जाने की बात कहने लगे और ईलाज करने से मना कर दिये, जिसको लेकर परिजन मालखरौदा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल को फोन किये।जहाँ लालू गबेल तुरंत हॉस्पिटल पहुँचे और ड्यूटीरत डॉक्टर को ईलाज के लिए बोले परन्तु ड्यूटीरत डॉक्टर ने बिना कुछ जांच और प्राथमिक उपचार किये बाहर ले जाने की बात कहने लगे, जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल भड़क गए और जमकर बरसे फिर बीएमओ डॉ रविन्द्र सिदार को फोन किये। जहाँ बीएमओ तत्काल पहुँचे और बुजुर्ग बलदेव सिंह सिदार को भर्ती करा कर त्वरित ईलाज किये। इस दौरान लालू गबेल ने बीएमओ डॉ रविन्द्र सिदार को धन्यवाद देते हुए कहा कि मालखरौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जितने भी डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ है उन्हें मानवता और सेवाभाव से काम करने के साथ साथ मरीजों की प्राथमिक उपचार तत्काल कराने की बात कही। श्री गबेल ने कहा कि डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के अच्छे व्यवहार से मरीजों के आधा बीमारी दूर हो जाते है और परिजनों को बल मिलता है, आखिर कितने जगह सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि ईलाज कराने पहुँच पाएंगे। बिडम्बना है कि सरकारी अस्पतालों में ईलाज के लिए लड़ना पड़ता है सिफारिश करना पड़ता है।

अगर गरीब बुजुर्ग बलदेव सिंह सिदार को समय रहते स्वास्थ्य सुविधा नही मिलता तो कुछ भी हो सकता था। खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग बलदेव सिदार का ईलाज के साथ साथ सभी टेस्ट हो रहा था।

बीएमओ डॉ रविंद्र सिदार ने इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य स्टाफ को जमकर फटकार लगाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किसी प्रकार लापरवाही बरतने वालो पर कड़ी कार्यवाही की बात कही, और स्वयं मरीज के प्रति सेवाभाव और मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग बलदेव के हाथ पैर सीधा कर अस्पताल के बिस्तर में लेटाये और ईलाज शुरू किये। जहाँ बीएमओ और हॉस्पिटल स्टाप राधेश्याम निराला का त्वरित कार्य प्रसंसनीय रहा जो तत्काल ऑक्सीजन का भी व्यवस्था कर बुजुर्ग को ऑक्सीजन दिये।


आज दोपहर में बीमार मेरे पिता जी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालखरौदा लाया तो यहाँ के डॉक्टर और स्टाफ लोग बिना ईलाज किये गेट से ही बाहर ले जाने की बात करने लगे तो लालू गबेल को फोन कर बुलाये और जब लालू गबेल जमकर डांट फटकार किये तो ईलाज शुरू किए है और मेरे पिता जी का ईलाज चल रहा हैं।

चमक लाल सिदार 

बुजुर्ग बलदेव सिंह के बड़ा पुत्र

 


Share This

0 comments: