16 मई 2021

सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने सहपत्निक लगवाया कोविड19 वैक्सीन का पहला डोज


 सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने सहपत्निक लगवाया कोविड19 वैक्सीन का पहला डोज।


लोगों से अपील अफवाहों पर न रहे, और लगवाएं बेझिझक वैक्सीन।


कोरोना से जितने वैक्सिंग ही एक विकल्प


कोरोना से जंग जितने श्री गबेल लगातार स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर निश्वार्थ सेवा दे रहे है,

जो आज सबसे अंतिम पंक्ति में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।

कोरोना से निपटने लगतार कोविड सेंटर पिहरीद मालखरौदा में सेवा दे रहे क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने आज रविवार 16 मई को वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। श्री गबेल कोविड सेंटर पिहरीद में अच्छी सुविधा,व्यवस्था के साथ साथ लगातार लोगो को कोविड19 का वैक्सीन भी लगवाने और वैक्सिनेशन कार्य मे व्यवस्था बना कर निश्वार्थ लोगो की मदद कर रहे है।वही आज मालखरौदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालखरौदा में सबसे अंतिम पंक्ति में युवा सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने अपने पत्नी श्रीमती रजनी गबेल के साथ कोरोना संक्रमण से बचने वैक्सीन का पहला खुराक लगवाया। इस अवसर पर श्री गबेल ने क्षेत्र के सभी लोगो को वैक्सीन लगवाने अपील किया और कहा कि कोरोना से जंग जितने वैक्सीन ही एक मात्र विकल्प है जिसे हर किसी को लगवाना आवश्यक है। 

सामाजिक कार्यकर्ता लालू गबेल ने कहा कि भारतीय वैक्सीन एकदम सुरक्षित है, लोग बिना किसी भ्रम और डर के एकदम सामने आकर वैक्सिन लगवाये और दूसरों को प्रेरित करे। 

श्री गबेल ने सभी स्वास्थ्य विभाग के पूरे टीम को उनके वेक्सिनेशन सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।


Share This

0 comments: