02 अप्रैल 2021

पत्रकार संघ के जिलाअध्यक्ष छ ग श्रमजीवी अभिताब नामदेव सहित 190लोगो को कोविड का टिका लगा,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल पर जानिए प्रक्रिया


 पत्रकार संघ के जिलाअध्यक्ष छ ग श्रमजीवी अभिताब नामदेव सहित 190लोगो को कोविड का टिका लगा,ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अपने मोबाइल पर जानिए प्रक्रिया






Covid-19 का 2 अप्रैल को  कबीरधाम में 190 लोगो को लगा टिका 150प्रथम चरण v 40 दूसरे चरण का लगा टिका

 जानकारी देते हुए बताए कि आज 45 के उम्र के लोगो को  निशुल्क टिका लगाया गया है , दूसरा टिका 28 दिन बाद लगाना होगा इसी कड़ी में आज कबीरधाम  छ ग श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव को भी पहला टिका लगाया गया ,श्री नामदेव ने सभी लोगो से टिका लगाने की अपील करते हुए टिका का लाभ बताए और मास्क का प्रयोग v लोगो से सुरक्षित दूरी बनाकर रहने की अपील की, श्री नामदेव ने बताया कि जिले के समस्त पत्रकार बंधुवो को भी जल्द ही टिका लगाने के लिए कलेक्टर महोदय के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन दिया जा चुका है 

 टीकाकरण का समय सुबह 9बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन लगाया जा रहा है, आपको अगर भीड़ से बचना v समय बचाना हो तो अपने मोबाइल से ही आप अपने गूगल   

में जाए और वहा पर सर्च करे

https://www.cowin.g0v.in

फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है उसी मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP आयेगा ,इसके बाद आपको अपना ID प्रूफ के रूप में आधार कार्ड को सलेक्ट कर उसका नंबर डालना है V लास्ट में आपके जन्म का वर्ष डालकर रजिस्टर्ड करने पर आपको कन्फर्म का मेसेज आ जायेगा 

उसी को दिखाने पर आपका तुरंत टिका लग जायेगा आज जिले में डा शिवराम चंद्राकर, डा दयाचंद साहू, डाक्टर  सरिता घृतलहरे, डाक्टर प्रिया साहू ने बड़ी ही जिम्मेदारी पूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बना रहे है


Share This

0 comments: