अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए बेलतरा विधायक रजनीश सिंह
ग्राम भैंसदा
अखंड नवधा रामायण में शामिल हुए बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा यज्ञ में सबसे बड़ा यज्ञ नवधा ही है जहां भगवान राम की भक्ति में लिन रहते हैं भक्त
अखंड नवधा रामायण जो 28 फरवरी से प्रारंभ हुआ था जिसका 9 मार्च को मानस गायन प्रतियोगिता कर्यक्रम भी रखा गया था जिसमे कई जिले से मानस गायन करने प्राति अलग अलग टीम पहुँचते थे वहीं
जिसका मानस गायन का प्रतियोगिता भी रखा गया था वहीं मानस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार गोद के टीम में 2100 , एवं सील्ड हासिल किया नावधा रामायण के मुख्य यजमान डॉ श्रावण सिंह ठाकुर थे 10 मार्च बुधवार को हवन सहस्त्रधारा पूर्णाहुति ब्राह्मण भोजन एवं भंडारा का कार्य सम्पन्न हुआ
0 comments: