07 अगस्त 2020

रायपुर संभाग अध्यक्ष भूपेन्द्र घृतलहरे अमित जोगी जी को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति और उनके जन्म दिन की बधाई दी।


रायपुर संभाग अध्यक्ष भूपेन्द्र घृतलहरे ने अमित जोगी जी को प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति और  जन्म दिन पर बधाई दी।


रायपुर
प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग अध्यक्ष भूपेन्द्र घृतलहरे  द्वारा आज दिनांक 7 अगस्त 2020 को जनता कांग्रेस छग (जे) पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी जी को उनके जन्मदिन की बधाई उनके जोगी बंगला में पहुँचकर दी एवं अमित ऋचा जोगी को पुत्र रत्न प्राप्ति होने पर  ढेरो बधाई एवं हार्दिक-शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारे बीच पुनः जोगी जी आपके पुत्र के रूप में दोबारा अवतरित हुए हैं जिससे हम लोगो में अति उत्साह है  संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र धृतलहरे और संभाग महासचिव  शिव खूटे के द्वारा दी गई बधाई और आत्मीय प्रेम को अमित जोगी जी ने बड़े सम्मान के साथ धन्यवाद दिए ।


रायपुर से चैनल हेड भूपेन्द्र लहरे की रिपोर्ट

Share This

0 comments: