खास खबर
इस संकट की घड़ी में पूरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा के लिए भोजन हेतु गायत्री
परिवार ने उठाया बीड़ा।
यहाँ मरीजो, परिजनों, स्वास्थ्यकर्मी सहित हर जरूरतमंदो को मिल रही गरम भोजन।
गायत्री परिवार पूरे लॉक डाउन तक भोजन के लिए लिया संकल्प।
मालखरौदा- कोरोना वायरस के कहर से सम्पूर्ण देश मे लॉकडाउन है जिसके तहत मालखरौदा मुख्यालय में भी सम्पूर्ण होटल व अन्य दुकाने बंद है। परंतु मालखरौदा मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रतिदिन डिलवरी, बुखार, लकवा, टाइफाईड, लुजमोशन, दुर्घटना के बहुत मरीज भर्ती हो रहे, जहाँ मरीजो तथा उनके परिजनों के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग के कई ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो होटलो के भरोसे रहते है। जिनको भोजन की पूर्ण रूप से समस्या बनी थी। जिसको देखते हुए गायत्री परिवार मालखरौदा परिक्षेत्र द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सभी जरूरतमंदो को लॉकडाउन खुलने तक पूरे समय तक भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया और पिछले 2 अप्रैल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित सदभावना भवन भोजन बना कर खिलाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ मालखरौदा मुख्यालय सरपंच जितेन्द्र विजय बहादुर सिंह ( कुमार साहब ) , गायत्री परिवार के समन्वयक कृष्ण कुमार जायसवाल, गणेश राम जायसवाल, उपसरपंच रविन्द्र रात्रे , रामसिंह सिदार, आई टी आई प्राचार्य गिरिवर सिंह सिदार, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी श्रीमती डॉ कात्यानी सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष पटेल, प्रेम जायसवाल, अधिवक्ता नरसिंह जायसवाल, शिक्षक पुष्पेंद्र नेताम एवं लालू गबेल द्वारा किया गया। जहाँ प्रतिदिन दोनों समय का स्वादिष्ट और शुद्ध भोजन मरीजो को परिजनों को और स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारीयों के साथ अन्य जरूरतमंदो को परोसा जा रहा है जो इस संकट की घड़ी में सराहनीय कदम है। जिससे पूरे स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी राहत कार्य है।
0 comments: