07 अप्रैल 2020

हसौद/ जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत थाना हसौद क्षेत्र के ग्राम देवरघटा में तालाब ,नाला व् खेतों के आसपास छुपाए महुआ पास को आज दिनांक 7 अप्रेल 2020 को थाना स्टाफ व् ग्रामीणों की मदद से नष्ट किया गया है,सबसे बड़ी बात यह है कि गांव वाले अब महुआ शराब के विरोध में है, उक्त महुआ शराब को हसौद थाना प्रभारी श्री देवेश सिंह राठौर जी की कार्य कुशलता से नष्ट किया गया है, हसौद थाने के थाना प्रभारी जब से यहाँ पदस्थ है तब से हसौद परिक्षेत्र में शांति ब्यवस्था  बहुत ही कायम है

Share This

0 comments: