खास खबर
*ग्राम पंचायत बड़े रबेली के एक परिवार को क्वरांटाईन में रखा गया है, निषाद परिवार कल रात्रि को इंदौर से लौटे हैं* * * *मालखरौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े रबेली निवासी कश्मीरी निषाद,के परिवार सहित सभी लोग कमाने खाने के लिए इंदौर गये हुए थे जो कल रात्रि दिनांक 25 अप्रैल 2020 में अपने गृह ग्राम बड़े रबेली आ चूका है जिससे ग्रामवासी हड़कम में आए और स्वस्थ्य विभाग पुलिस अधिकारीयों को आज 26 अप्रेल 2020 इसकी जानकारी दी गई तो स्वस्थ्य अधिकारी समेत मालखरौदा तहसीलदार सहित आला अधिकारी ग्राम पंचायत बड़े रबेली के कश्मीरी निषाद के घर पहुँचकर उनके पूरे परिवार को 14 दिन के लिये घर पर ही क्वरांटाईन में कर दिया गया है, एवं ग्राम कोटवार को उनके घर पर निगरानी के लिए निर्देश दिया गया है। ** बड़े रबेली से भूमि एक्सप्रेस न्यूज कैमरा मेन सुन्दर चन्द्रा की रिपोर्ट
Sabas Chandra jee
जवाब देंहटाएं