13 अप्रैल 2020


मैं भूपेन्द्र लहरे भूमि न्यूज के प्रधान संपादक यह घोषणा करता हूँ कि, मेरे भीम आर्मी व् भीम रेजिमेंट संगठन के समस्त सदस्यों से यह कहना चाहता हूं कि मेरे किसी भी खबर में किसी भी प्रकार का हमारे भीम आर्मी संगठन,व् भीम रेजिमेंट को ठेस पहुँचा हो तो उसके लिए मैं सादर नमस्कार करते हुए बाबा साहब को साक्षी मानकर समस्त कार्यकर्ताओ से क्षमा प्रार्थी हूं, क्योकि मैंने हमारे संगठन को नही बल्कि कुछ गिने चुने ब्यक्ति के बारे में लिखा था,मैं खुद बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर जी का एक छोटा सा सिपाही हूं, यदि मेरे किसी गलत बात हो गया है तो, पुनः संगठन से क्षमा चाहता हूं, जय जय भीम,बाबा साहब अमर रहें, आप सभी को बाबा साहब जयंती की हार्दिक बधाई एवं जय सतनाम

             आपका
           भूपेन्द्र लहरे

Share This

0 comments: