12 अप्रैल 2020


*जहरीले सांपो को अपने हाथ से पकड़ने वाला  निडर पत्रकार,सांप पकड़ने का हुनर।

 मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत भडोरा में रहने वाला, निडर साहसिक पत्रकार भूपेन्द्र लहरे भूमि एक्सप्रेस न्यूज चैनल के मालिक सम्पादक बहुत ही निडर है हर वर्ष में 10,12,जहरीला साफ को घरों से बहार निकाल कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं, आपको बता दें पिछले वर्ष भी इनका यह सांफ पकड़ने का हुनर समाचार पत्र जांजगीर एक्सप्रेस में प्रकशित हुआ था  अब इस वर्ष कई  साँपो को चाहे वह कोई भी प्रकार का सांफ हो जैसे कोबरा,करायर, डोमी,आदि सभो को अपने हाथों से पकड़ कर लेते हैं और उसके बाद सुरक्षित स्थान पर जिंदा छोड़ देतें है आज दिनांक 12 अप्रेल 2020 को लहरे जी के घर में सुबह एक करायर सांप निकल गया तो उसे पकड़कर बहार निकाल दिए और बोराई नदी के उस पार छोड़कर आ गए।



Share This

0 comments: