30 अप्रैल 2020





*ब्रेकिंग न्यूज*

*पांडातराई थाना प्रभारी सुमिता यादव ने गरीबों को राशन सामग्री व मास्क वितरण किया*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

*कवर्धा पांडातराई पुलिस के थाना प्रभारी सुमिता यादव द्वारा गरीबों को बाटी गई राहत सामग्री कोरोना वायरस के कारण गरीब,मजदूर के सामने रोजी,रोटी का संकट खड़ा हो गया है।ऐसे समय में शासन,प्रशासन के अलावा कई संगठन व अन्य लोगों के द्वारा जरूरत मंदो की मदत की जा रही है,इस बीच पांडातराई थाना प्रभारी सुमिता यादव ने भी गरीबों को राशन सामग्री व मास्क वितरण किया व नगर के गरीबों के घर जा कर उनका हाल,चाल पूछा और कोरोना महामारी से बचने सावधानी बरतने व लाँकडाउन नियम का कड़ाई से पालन करने की अपील किया।*

*कबीरधाम से भूमिएक्स प्रेस न्यूज के साथ जलेश ध्रुवे के खास खबर*

Share This

0 comments: