06 अप्रैल 2020

⚡प्रेस समाचार⚡

*लॉकडाउन 14 तक, शराबबंदी 7 तक, लॉक-डाउन का खुला उल्लंघन - अर्जुन राठौर*


*जनता काँग्रेस ने की पुनः पूर्णकालिक शराबबंदी की मांग*


✍🏻 *सक्ती , जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के पुर्व  प्रभारी विधान सभा सक्ती अर्जुन राठौर  ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा राज्य शासन के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राज्य के सभी देशी-विदेशी शराब दुकानों एवं बारों को आबकारी विभाग ने 7 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया था। यानी 8 अप्रैल से उक्त सरकारी आदेश निष्प्रभावी हो जाएगा और 8 अप्रैल से शराब की दुकानों एवं बार पूर्ववत खुल जाएंगे। जबकि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश देशभर के लिए जारी किया है। छत्तीसगढ़ सरकार का उक्त आदेश लॉकडाउन, धारा 144 का  खुला उल्लंघन एवं अमानवीय है जिसे केंद्र सरकार के आदेश की नाफरमानी भी  माना जाएगा। दरअसल आबकारी विभाग से रोजाना 18 से 20 करोड़ कि आय बंद होने से सरकार परेशान है।सरकार के द्वारा राजस्व हानि को तरजीह देकर मदिरा केंद्रों को पुनः प्रारंभ कर यह सिद्ध करता है कि सरकार को जनता के स्वास्थ्य से ज्यादा राजस्व की चिंता  है इसको एक नजरिया से देखा जाए तो यह भी कहा जा सकता है विनाशकारे विपरीत बुद्धि ।*

*राठौर  ने प्रदेश में पुनः पूर्णकालिक शराब बंदी की मांग करते हुए तथा प्रदेश सरकार को कांग्रेसी संकल्प पत्र में संपूर्ण शराबबंदी लागू करने के वादे की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए उसका पालन करने का इसे उपयुक्त समय बताया है । राठौर ने लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिलने पर स्प्रिट पीने से दो लोगों की मृत्यु होने की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा अभी तो हालात फिर भी संभल जाएंगे बाद में शराब की लत छत्तीसगढ़ को खोखला कर देगी। इसलिए सरकार सही समय पर सही निर्णय ले छत्तीसगढ़ को शराब मुक्त करें।*

Share This

0 comments: