15 जुलाई 2020

भूपेन्द्र लहरे का प्रार्थना निवेदन पत्र समस्त न्यूज चैनल संपादक के नाम।


भूपेन्द्र लहरे का प्रार्थना निवेदन पत्र समस्त न्यूज चैनल के संपादक और अखबारों के नाम


मित्रों आप सभी न्यूज चैनल अखबार के संपादक महोदय जी से आपका साथी भूपेन्द्र लहरे भूमि एक्सप्रेस न्यूज चैनल के संपादक का विनम्र प्रार्थना निवेदन पत्र,


साथियों नमस्कार 

जय हिंद जय भारत

मित्रों आप सभी जानते हैं कि स्वतंत्र भारत में भारत के चौथे स्तंभ पत्रकार हैं मगर आज कल कुछ लोगो के द्वारा पत्रकारिता का गलत उपयोग करते हुए स्वतंत्र पत्रकारिता की छवि धूमिल किये जा रहे हैं जिससे हमें बचने की जरूरत है, बन्धुओं हमारे चैनल ने आज तक किसी भी अख़बार या न्यूज चैनल प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादक के खिलाफ कोई भी खबर नही चलाएं हैं,तो हमारे कुछ अख़बार के द्वारा मेरे विरुद्ध कई खबर प्रकाशित किये गये है,मैं उनके नाम स्प्ष्ट नही करना चाहता,जिसमें आपने अपने अखबारों में हेडिंग में लिखा गया था की भूपेन्द्र लहरे ने शिवसेना के जिलाध्यक्ष को धमकी दी,यह वाक्य निराधार है बन्धुओं क्योंकि कोई भी पत्रकार किसी को धमकी नही देता बल्कि किसी विषय को लेकर चर्चा करते हैं, उन्ही चर्चाओं को धमकी नाम देकर तिल का ताड बनाकर मुझे बदनाम किया गया है,साथियों आप सभी को बता देना उचित होगा कि हर विभाग में कुछ न कुछ विरोधभाष रहता है,वैसे ही हमारे मीडिया क्षेत्र में भी कुछ विरोधी गतिविधियां हैं,तो वैसे विरोधी गतिविधियों से लिप्त प्रतिनिधियों के कहने पर आप अपने अखबरों में किसी भी चैनल के संपादक या पत्रकार के विरुद्ध खबर छापने से बचें,क्योंकि मीडिया ही भ्रष्ट हो जायेगा तो भ्रष्टाचारी नेताओं अधिकारियों की पोल कौन उजागर करेगा अपनों की ही लड़ाई में उलझकर रह जायेगा में तो साथियों आपसे बार बार विनती है ,इसे हम आपसी लड़ाई का साधन न बनाये,भूमि एक्सप्रेस न्यूज चैनल ने किसी भी अखबार वेब पोर्टल आदि मीडिया नेटवर्क के ऊपर कोई गलत टिप्पड़ी नही की है और ना ही कभी करेगा तो आपसे विनम्र निवेदन है कि आपके किसी भी प्रतिनिधि के कहने पर आपने हमारे बारे में छापा है उससे हमारे साथ साथ आपके अखबारों की भी बदनामी हुई है तो मेरे मित्रो आप सभी ऐसे भ्रामक खबरों को प्रकाशित करने से बचें निवेदन प्रार्थना करता हूँ और यह भी वादा करता हूं मेरे चैनल में किसी भी पत्रकारों के बारे में कभी कोई चरित्र धूमिल खबर प्रकाशित नही किये जायेंगे।


       धन्यवाद


       आपका
    भूपेन्द्र लहरे
भूमि एक्सप्रेस न्यूज
      संपादक
मो.9399836726
    8720007747

Share This

1 टिप्पणी:

  1. जो ख़बर प्रकाशित किए थे वो क्या था सर पत्रकार लोग के विरुद्ध

    जवाब देंहटाएं