*छत्तीसगढ़ के यशश्वी मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल जी के सपनों को साकार करते हुए आज ग्राम पंचायत पाड़रमुड़ा में गोठान के भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि रहे मालखरौदा जनपद विधायक प्रतिनिधि एवं ज. प. अध्यक्षा पती मान. देवा लहरे जी एवं साथ में उपस्थिति रहे अनिता प्रकाश सरपंच (सरपंच प्रतिनिधि कैलाश धिरहे)राधा बी आर कमल बी डी सी दीपेंद्र निराला उप सरपंच प्रेमलाल कुर्रे पंच राम कुमार पंच भूषण कुर्रे नीलकंठ तीज राम अन्नु कुर्रे कनहैय्या सिदार सम्पत सिदार सत्रुघन चंद्रा पंडित राम गवेल शिवनारायण धिरहे ताराचंद भारद्वाज फिरतु राम कुर्रे फेंकू राम कुर्रे देशकमल सहादुल सुमन भूतपूर्व सरपंच खगेश्वर गवेल रोजगार सहायक राधे लहरे छतराम लहरे एवम गांव के समस्त गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ||*
0 comments: