त्रि रत्न बौद्ध महासंघ मालखरौदा द्वारा भड़ोरा गांव में षष्ठी एवं जन्म उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न कराया पत्रकार भूपेंद्र लहरे ने अपने पुत्र के नाम पर लगाया आम का पौधा।
पुत्र के नाम पर रोपित आम के पौधे का भी पुत्र की तरह संरक्षण व संवर्धन का लिया संकल्प।
भूपेंद्र लहरे
सक्ती /सक्ति जिले के मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भडोरा में दैनिक सुघर गांव अख़बार के सह संपादक व भूमि एक्सप्रेस न्यूज, मालखरौदा टाइम्स प्रधान संपादक भूपेंद्र लहरे के घर उसके पुत्र भीष्म लहरे के जन्म दिवस के अवसर में,इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रि रत्न बौद्ध महासंघ मालखरौदा इकाई के संचालक डॉ. जी. आर. जांगड़े ने कहा की मानव जीवन की परिचालन के लिए बुद्ध विचार को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है क्योंकि मनुष्य अपने मन के हिसाब से चलता है इसलिए उसे मनुष्य कहा जाता है मगर मन को जो बस में नही करता वह इंसान मानवता से भटक जाता है इसलिए अपने मन के अंदर बुद्ध के विचार को आत्म सात करने की आवश्यकता हैं। वहीं धरती पर जीवन का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण आज समय की आवश्यकता है। आज हर नागरिक को अधिकाधिक पेड़ लगाने तथा उसे संरक्षण प्रदान करने का जिम्मा उठाने की जरूरत है। पुत्र के नाम पर पौधारोपण इस दिशा में एक सराहनीय पहल है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता व आईएनएन 24 संवाददाता उदय मधुकर ने भड़ोरा में पत्रकार भूपेन्द्र लहरे के घर षष्ठी व जन्मोत्सव कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कही। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार योम प्रकाश लहरे ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण के लिए जन साधारण के इस प्रयास को शानदार बताया और कहा कि हमें अपने दिलों में पेड़ पौधों के प्रति मन अपनत्व के भाव बनाए रखने की जरूरत है। ताकि हम इस दिशा में दिल से आगे बढ़ सकें। इस संबंध में कार्यक्रम के आयोजक भूपेन्द्र लहरे व प्रतिभा लहरे ने कहा कि आज हम सबने अपने नन्हें बच्चे भीष्म के षष्ठी व जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर अपने बच्चे के नाम पर ही यह आम का पौधा रोपित किया है। हम अपने पुत्र के समान ही इस पौधे के संरक्षण व संवर्धन का भी संकल्प लेते हैं। इधर षष्ठी कार्यक्रम को सम्पन्न कराने पहुंचे त्रिरत्न बौद्ध महासंघ मालखरौदा के जी आर जांगड़े, किशन लक्ष्में, रोहणी लक्ष्में, तथा डॉ पी प्रसाद लहरे, दीप्ती लहरे,घनश्याम, गोवर्धन महेश्वरी पूर्णिमा महेश्वरी,रजनी भारद्वाज,अनीता कुर्रे सहित परिजन एवं सामाजिक प्रबुद्धजनों ने इस पहल की सराहना की है।
0 comments: